पुणे-बरौनी-पुणे के बीच 15 से चलेगी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
पुणे-बरौनी-पुणे के बीच 15 से चलेगी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

पुणे-बरौनी-पुणे के बीच 15 से चलेगी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

भोपाल, 12 नवम्बर (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए पुणे-बरौनी-पुणे के बीच आगामी 15 नवम्बर से पूर्णत: आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप में चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02143 पुणे-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 15, 20 एवं 22 नवम्बर (रविवार, शुक्रवार एवं रविवार) को पुणे स्टेशन से शाम 4.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.20 बजे इटारसी होते हुए तीसरे दिन अलसुबह 03.00 बजे बरौनी जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01144 बरौनी-पुणे सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल आगामी 17, 22 एवं 24 नवम्बर (मंगलवार, रविवार एवं मंगलवार) को बरौनी जंक्शन स्टेशन से सुबह 08.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.25 बजे इटारसी होते हुए इसी दिन रात 08.20 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन रास्ते मे दोनों दिशाओं में अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर, एवं समस्तीपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 (एलएचबी) डिब्बे रहेंगे। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है। अत: इसमें सफर सिर्फ कन्फर्म टिकट के साथ ही करें एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के साथ सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in