नवरात्रि: मां भगवती के मंदिर का 400 साडियों से किया गया श्रृंगार
नवरात्रि: मां भगवती के मंदिर का 400 साडियों से किया गया श्रृंगार

नवरात्रि: मां भगवती के मंदिर का 400 साडियों से किया गया श्रृंगार

मंदसौर, 19 अक्टूबर (हिस)। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में मां अम्बे का प्राचीन मंदिर नवरात्रि के समय भक्तों के लिए आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है। प्रतिदिन श्रद्धालु दर्शन हेतु आ रहे है। यहां पर मां अम्बे का विभिन्न प्रकार से श्रृंगार किया जा रहा हैं। नवदुर्गा उत्सव के तीसरे दिन सोमवार को मां अम्बे का 400 से अधिक साड़ियों से आर्कषक श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में साड़ियों की सजावट की गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसके साथ ही माताजी को नैवेद्य का भोग भी लगाया गया। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in