नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

छतरपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा जल्द होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इन्हीं चुनावों को ध्यान में रखकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी मोर्चाे के पदाधिकारियों की गुरुवार को बैठक ली। बैठक के माध्यम से न केवल चुनावी रणनीति बनाई बल्कि अच्छे प्रत्याशी उतारने के लिए प्रत्याशी चयन हेतु दो सदस्यों की प्रत्येक नगरीय निकाय के लिए टीम बनाई है। जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दोपहर करीब एक बजे पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने जिले के सभी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। त्रिवेदी ने बताया कि नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने की रूपरेखा तैयार की गई है। अच्छे प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के लिए दो-दो सदस्यों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बेहतर परिणाम लाने के लिए सभी संगठनात्मक पदाधिकारियों से चर्चा की गई है जो भी बेहतर होगा उस दिशा में कार्य किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा कार्यालय मंत्री सरमनलाल मिश्रा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनीस खान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरप्रसाद अनुरागी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in