नगर बंद के दौरान दुकान में हुई तोडफ़ोड मामले में तीन गिरफ्तार
नगर बंद के दौरान दुकान में हुई तोडफ़ोड मामले में तीन गिरफ्तार

नगर बंद के दौरान दुकान में हुई तोडफ़ोड मामले में तीन गिरफ्तार

अनूपपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय में 26 अगस्त को सोशल मीडिया में धर्म विशेष पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट पर दूसरे दिन 27 अगस्त को पूरा नगर बंद कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों युवाओं ने रैली निकाली, इस दौरान कुछ आसामजिक तत्वों द्वारा हनुमान मंदिर सामतपुर के पास संचालित बंद दुकान का दरवाजा तोड़ते हुए पूरा समान फैलाने की शिकायत पर पुलिस अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में लिया था। मामले में शनिवार को तीन लोगों 26 वर्षीय पियूष पटेल पुत्र केशव पटेल निवासी बैरीबांध, 23 वर्षीय ज्ञानेन्द्र राठौर पुत्र सीताराम राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 15 बस्ती अनूपपुर एवं गंगा नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीबद्ध गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, वहीं मामले अन्य की गिरफ्तारी किया जाना शेष बताया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार फरियादी मकसूद अहमद पिता महमूद अहमद निवासी एवं मो. शरीफ पुत्र शेख सबदल निवासी अनूपपुर ने 27 अगस्त शिकायत में बताया की दोपहर को विकास सोनी ने सूचना दी कि दुकान में 10 से 15 अज्ञात आसामजिक तत्वों द्वारा दुकान का दरवाजा तोड़कर दिया हैं और रखा सामान फैला दिया है। मै दुकान आकर देखा तो मेरे दुकान का दरवाजा टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा था लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पता करने पर 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भीड़ में आकर दुकान में तोडफ़ोड़ किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई,दुकान में तोडफ़ोड़ के बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बस स्टैण्ड में भी खड़े मो. शरीफ का हाथ ठोला में तोडफ़ोड़ की गई जिससे लगभग पांच हजार रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की गई,जहां विवेचना एवं बयान के पश्चात तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in