नगर निगम ठेकेदार की आत्महत्या के मामले की होगी मजिस्ट्रीयल जांच
नगर निगम ठेकेदार की आत्महत्या के मामले की होगी मजिस्ट्रीयल जांच

नगर निगम ठेकेदार की आत्महत्या के मामले की होगी मजिस्ट्रीयल जांच

उज्जैन, 29 सितम्बर (हि.स.)। उज्जैन नगर निगम में ठेकेदार का काम करने वाले शुभम खंडेलवाल ने गत दिनों सल्फास खाने के बाद कार सहित एक ट्रक में टकराकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने मंगलवार को मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। मजिस्ट्रीयल जांच के लिये डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी द्वारा शुभम खंडेलवाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मृत्यु के समय की अन्य परिस्थितियों की जांच, उनके द्वारा नगर निगम में किये गये कार्यों की भौतिक स्थिति एवं बनाये गये बिलों की स्थिति की जांच तथा बरामद सुसाइड नोट में बताये गये तथ्यों की जांच कर प्रतिवेदन 15 दिवस में कलेक्टर को सौंपा जायेगा। जांच के समय शुभम खंडेलवाल के परिवार के सदस्यों के बयान तथा अन्य साक्ष्यों की विवेचना का भी ध्यान रखने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि निगम के ठेकेदार शुभम खंडेलवाल निवासी गीता कॉलोनी द्वारा विगत 9 सितम्बर की रात्रि में सल्फास की गोलियां खा ली थी और इसके बाद वह ग्राम नलवा में कार सहित आइशर ट्रक से टकरा गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में उज्जैन कमिश्नर आनंद शर्मा ने बिन्दुवार मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में कलेक्टर द्वारा मंगलवार को मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये गये हैं। ठेकेदार खंडेलवाल की मौत के बाद कार में मिले सुसाइड नोट के आधार पर मजिस्ट्रीयल जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। खंडेलवाल द्वारा कराये गये कार्यों के मूल्यांकन हेतु जांच दल गठित वहीं, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने नगर निगम में कार्य करने वाले ठेकेदार स्व.शुभम खंडेलवाल द्वारा निगम के वार्ड-25 में कराये गये नाली निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिये जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एएस रघुवंशी एवं लोक निर्माण विभाग पीआईयू के परियोजना यंत्री बीडी शर्मा को नियुक्त किया गया है। उक्तानुसार गठित दल मौके पर कराये गये कार्य का मूल्यांकन, पंचनामा फोटोग्राफ्स के साथ तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in