धान खरीदी केन्द्र भेजरी से पहुंचे चार ट्रक धान अमानक, समिति द्वारा कराया जा रहा अपग्रेड
धान खरीदी केन्द्र भेजरी से पहुंचे चार ट्रक धान अमानक, समिति द्वारा कराया जा रहा अपग्रेड

धान खरीदी केन्द्र भेजरी से पहुंचे चार ट्रक धान अमानक, समिति द्वारा कराया जा रहा अपग्रेड

अनूपपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। बरबसपुर ओपन कैंप में सोमवार को 6 ट्रक धान अमानक धान मिलने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित नागरिक आपूर्ति एवं वेयर हाउस के अधिकारी कर्मचारी द्वारा धान के गुणवत्ता की जांच मौके पर की गई। सेवा सहकारी समिति भेजरी से पहुंची 4 ट्रक धान को अमानक कर दिया गया। जिन्हें बरबसपुर ओपन कैप में धान की प्रत्येक बोरियों को छांटकर अच्छी धान की बोरियों को खाली करवाते हुए अमानक धान को खरीदी केन्द्र भेजरी वापस भेजे जाने के निर्देश दिए गए। सिवनी से पहुंची 2 ट्रक धान में चला विवाद जानकारी के अनुसार 5 दिसम्बर को जैतहरी स्थित निधि स्व-सहायता समूह सिवनी के खरीदी केन्द्र से दो ट्रक धान बाल गोविंद वेयर हाउस में भंडारण हेतु पहुंची, जहां नॉन के सर्वेयर द्वारा ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1185 में 597 बोरी वजन 238 क्विंटल 80 किलो एवं ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1511 में 595 बोरी वजन 238 क्विंटल को अमानक बताया गया, जिसके बाद दोनों ट्रको के चालकों द्वारा बिना सूचना दिए ही समिति वापस ले गए, जिनके बाद दोनों ट्रकों को बुलवाया गया, जहां सोमवार को वापस खरीदी केन्द्र सिवनी से बरबसपुर कैप ले जाया गया। जानकारी के बाद वापस बुलाया गया दोनो ट्रक समितियों से वापस पहुंच रही धान के ट्रको को अमानक बताकर वापस किए जाने की शिकायत पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में की गई, जिसके बाद सिवनी से दोनों ट्रकों को वापस बरबसपुर कैप बुलाते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, नागरिक आपूर्ति एवं वेयर हाउस के अधिकारियों द्वारा धान की जांच किया गया, जहां दोनों ट्रक धान को पास कर दिया गया। वहीं इस मामले में वेयर हाउस अनूपपुर शाखा प्रबंधक प्रीति शर्मा ने बताया कि सिवनी खरीदी केन्द्र से बाल गोविंद वेयर हाउस पहुंची दो ट्रक धान को नॉन के सर्वेयर द्वारा अमानक पाया था, जिसके बाद चालक स्वयं ही बिना किसी को सूचना दिए उन्हें वापस खरीदी केन्द्र ले गए थे। भेजरी समिति से पहुंची चार ट्रक धान अमानक 6 दिसम्बर को खरीदी केन्द्र भेजरी से पहुंची चार ट्रक जिनमें ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 0929 में 260 बोरी, एमपी 18 जीए 1290 में 400 बोरी, एमपी 16 एच 1527 में 600 बोरी एवं एमपी 17 एचएच 3262 में 650 बोरी धान को अमानक पाया गया, जिसके बाद चारों ट्रकों की धान को बरबरपुर कैप में ही अपग्रेडेशन का कार्य करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भेजरी समिति से पहुंचे चारों ट्रक धान डिस्कलार्ड (काली) पाई गई है। जिसके कारण उन्हे अमानक पाया गया है। जानकारी के बाद भेजरी समिति द्वारा धान का अपग्रेडेशन प्रारंभ कर दिया गया है। वेयर हाउस शाखा प्रबंधक प्रीति शर्मा ने बताया कि पॉलिसी के अनुसार अमानक धान मिलने पर उन्हे अपग्रेड किया जाकर 7 दिन के अंदर जमा किया जाना है, भेजरी समिति के अमानक मिले धान का अपग्रेडेशन समिति द्वारा किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in