दिव्यांग छात्र की उत्कृष्ट मिसाल- राममंदिर निर्माण के लिए पाकेट राशि से भेंट किये 5100 रुपये
दिव्यांग छात्र की उत्कृष्ट मिसाल- राममंदिर निर्माण के लिए पाकेट राशि से भेंट किये 5100 रुपये

दिव्यांग छात्र की उत्कृष्ट मिसाल- राममंदिर निर्माण के लिए पाकेट राशि से भेंट किये 5100 रुपये

उज्जैन/नागदा, 20 दिसम्बर (हि.स.)। दिव्यांगों के उत्थान के लिए जिले के नागदा में कार्यरत स्नेह संस्था के दिव्यांग छात्र तन्मय पुत्र अजय कुशवाह ने एक उत्कृष्ट मिसाल पेश की। माता-पिता सेे मिलने वाली खर्च राशि के संंग्रह से 5100 रुपये अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए भेंट किए। संस्था स्नेह के संचालक पंकज मारू ने रविवार को हिन्दुस्थान समाचार संवाददाता को बताया अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए शहर में कार्यालय का शुभारंभ समारोपूर्वक हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था स्नेह के छात्र तन्मय ने पाकेट खर्च के तहत वर्ष भर में जमा की गई राशि में से उक्त राशि भेंट की। यह राशि भाजपा के मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल की मौजूदगी में राष्ट्रीय सेवक संघ के जिला सह सह कार्यवाहक विशाल बहल, नगर संयोजक मोनू ठक्कर एवं विहिप जिला विशेष संपर्क प्रमुख अजय जाटव को भेंट की गई। छात्र की इस पहल पर कार्यक्रम में उसका सम्मान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in