त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम, परिंदा भी पर नहीं मार सकता
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम, परिंदा भी पर नहीं मार सकता

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम, परिंदा भी पर नहीं मार सकता

गुना, 04 नवम्बर (हि.स.)। बमोरी विधानसभा में मंगलवार को हुए मतदान के बाद ईवीएम को जिला स्थित पीजी कॉलेज में रखवा दिया गया है। जहां पुलिस ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय बल को तैनात किया है। साथ ही पूरे परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। कुल मिलाकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था इतनी पुख्ता की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। इसके बावजूद प्रत्याशियों को इस सुरक्षा पर संदेह है। यही कारण है कि भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक पीजी कॉलेज प्रांगण में तंबू लगाकर ईव्हीएम की निगरानी रखेंगे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को बमोरी विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के बाद ईवीएम को पूर्ण सुरक्षा में पीजी कॉलेज के पीछे वाले हिस्से में बनाए गए स्ट्रांम रूम में रखवा दिया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। जिसके तहत सीआरपीएफ, एसएएफ एवं जिला पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात पहली लेयर में सीआरपीएफ तथा दूसरी लेयर में एसएएफ तथा तीसरी लेयर में जिला पुलिस बल की तैनात की गई है। यही नहीं पूरे परिसर को सीसीटीव्ही कैमरे से लैस किया गया है। जिसके द्वारा हर गतिविधि पर पैनी नजर रहेगी। बताया जाता है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात जवान डीएम के आदेश के बिना किसी भी अधिकारी तक को वहां जाने की अनुमति नहीं देंगे। - भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भी रखेंगे ईव्हीएम पर नजर पिछले कुछ चुनावों से ऐसा ट्रेंड बनता जा रहा है कि राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखना चाहते हैं। जिसके तहत वह स्ट्रांग रूम के बाहर अपने समर्थकों को पहरेदारी पर बिठाने लगे हैं। ऐसा ही ट्रेंड इस बार देखने को मिल रहा है। बताया गया है कि भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों को ईव्हीएम की सुरक्षा को लेकर पूर्ण भरोसा नहीं है। जिसके कारण दोनों ही प्रत्याशियों ने ईव्हीएम की निगरानी के लिए पीजी कॉलेज प्रांगण में तंबू लगाकर अपने समर्थकों को पहरेदारी में बिठाने का निर्णय लिया है। जो मतगणना होने तक वहां तैनात रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस तरह का उदाहरण शिवपुरी जिले में भी देखने को मिल चुका है। उस दौरान प्रशासन ने स्ट्रांग रूम एक निजी विद्यालय परिसर को बनाया था। - एक फायर बिग्रेड पूरे समय रहेगी तैनात जिन ईव्हीएम में 12 प्रत्याशियों का भाग्य कैद है। उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने में प्रशासन की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पीजी कॉलेज के जिस हिस्से में ईव्हीएम को रखा गया है, वहां फायर सेफ्टी के पहले से ही सभी इंतजाम किए गए हैं। इसके बाद भी हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्ट्रांग रूम के पास एक फायर बिग्रेड को मतगणना होने तक स्थायी रूप से तैनात किया गया है। जहां फायर सेफ्टी स्टाफ भी रोटेशन के तहत पूरे समय ड्यूटी देगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in