जिन्होंने बच्चों से उनकी फीस और लैपटॉप छीन लिए, क्या वह लायक हैं? शिवराज
जिन्होंने बच्चों से उनकी फीस और लैपटॉप छीन लिए, क्या वह लायक हैं? शिवराज

जिन्होंने बच्चों से उनकी फीस और लैपटॉप छीन लिए, क्या वह लायक हैं? शिवराज

भोपाल, 24 सितम्बर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हाल ही में ग्वालियर आए थे। यहां पर कह रहे थे कि शिवराज तो नालायक है। ठीक है मैं नालायक हूं, लेकिन मैं आपसे पूछता हूं कि जिन्होंने बच्चों से उनकी फीस और लैपटॉप छीन लिए क्या वह लायक हैं? जिन्होंने गरीबों के हित में लागू की गई संबल योजना बंद कर दी, जिन्होंने बहनों को प्रसव पर मिलने वाले लड्डू के पैसे छीन लिए, गरीबों का कफन छीन लिया और कन्यादान योजना के पैसे खा गए, क्या वो लायक हैं? क्या वो लायक हैं, जो फसल बीमा प्रीमियम की राशि खा गए और जिन्होंने शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने की योजना बंद कर दी? यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा के पिपरई, अशोकनगर विधानसभा के राजपुर, ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा के सिसगांव में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह में कही। समारोह में वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया। कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया, सिंधिया जी का अपमान किया मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 के चुनाव में आप लोगों ने सिंधिया जी की सूरत देखकर और उन पर भरोसा करके वोट दिया। सिंधिया जी ने तो आपका भरोसा नहीं तोड़ा लेकिन कांग्रेस ने तोड़ दिया। कांग्रेस ने बारात किसी और की सजाई और दूल्हा बना दिया किसी और को। उन्होंने सिर्फ जनता को धोखा ही नहीं दिया बल्कि सिंधिया जी का भी अपमान किया। सरकार बनने के बाद जब सिंधिया जी ने कमलनाथ से अपने वादे पूरे करने, नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही तो उन्होंने सिंधिया जी को सड़क पर उतरने की चुनौती दे डाली। सिंधिया जी ऐसे सड़क पर उतरे कि उन्होंने पूरी सरकार को सड़क पर ला दिया। लोग सरपंची नहीं छोड़ते, लेकिन सिंधिया जी की एक आवाज पर उनके साथियों ने अपना कॅरियर दांव पर लगाकर इस्तीफे दे दिये और भाजपा की सरकार बनी। विकास और कल्याण के कामों में कमी नहीं आने देंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश के किसानों को 4000 रुपये किसान सम्मान निधि देने की घोषणा की है। किसान भाइयों से मैं कहना चाहता हूं कि आप चिंता मत करना, अगर बारिश और बाढ़ के कारण फसल खराब हुई है तो हम उसकी भी भरपाई करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के चलते प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन हम विकास और कल्याण के कामों में पैसे की कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने पिपरई उप स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य केंद्र बनाने, साइंस कॉलेज खोले जाने, डबरा विधानसभा क्षेत्र के लिधौरा में बांध बनाने, पिछोर में अगले सत्र से कॉलेज खोलने एवं तहसील बनाने की भी भी घोषणाएं की। आपने कमलनाथ सरकार और कमल वाली सरकार का फर्क देख लिया है। उन्होंने कहा कि जनता को धोखा देने वालों को सिंधिया जी ने तो सबक सिखा दिया है, अब आप सब भी संकल्प लें कि उन्हें सिंधिया जी के साथ मिलकर सबक सिखाएंगे। इस चुनाव में सिंधिया जी का, मोदी जी का साथ देंगे और भारतीय जनता पार्टी को जिताएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in