जान से मारने की धमकी पर मीडियाकर्मियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
जान से मारने की धमकी पर मीडियाकर्मियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

जान से मारने की धमकी पर मीडियाकर्मियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

अनूपपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। राजेन्द्रग्राम से चार किलोमीटर दूर बांधामार गांव में क्रेशर संचालक द्वारा स्थानीय मीडियाकर्मियों को जान से मारने की दी गई धमकी में मीडियाकर्मियों ने सोमवार को सांसद हिमाद्री सिंह को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी की बात कहते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि पूरन चंदेल, रमेश तिवारी और अरूणपाल सिंह सभी निवासी राजेन्द्रग्राम मीडिया से जुड़े हैं। 15 अगस्त को ग्राम बांधामार के ग्रामीणों द्वारा वहां संचालित शालीग्राम स्टोन क्रेशर में हैवी ब्लास्टिंग के लिए हो रहे ड्रिल की सूचना दी थी। जिनकी सूचना पर तीनों मीडियाकर्मी ने वीडिया उतारी थी। इसी समय क्रेशर मालिक अनुपम सिंह भदौरिया, बसंत जायसवाल सहित अन्य के द्वारा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी जानकारी मौके स्थल से एसडीएम पुष्पराजगढ़ को दिया गया। क्रेशर मालिक ने कहा यहां आए तो गोली मार दूंंगा। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in