जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर का मकान ध्वस्त कर छह करोड़ की जमीन मुक्त करवाई
जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर का मकान ध्वस्त कर छह करोड़ की जमीन मुक्त करवाई

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर का मकान ध्वस्त कर छह करोड़ की जमीन मुक्त करवाई

गुना, 13 दिसम्बर (हि.स.)। बेलबाग थानांतर्गत खटीक मोहल्ला दंगल मैदान पानी टंकी के पास रहने वाला खूंखार बदमाश, नशे के कारोबारी हिस्ट्रीशीटर मोनू सोनकर की रसूख भरी सल्तनत पर रविवार सुबह जिला प्रशासन,पुलिस एवं नगर निगम जबलपुर ने संयुक्त कार्यवाही कर बुलडोजर चला दिया। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त अमले ने 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में 14 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि मुक्त कराई। अपराधी ने दो करोड़ की लागत से मकान व ऑफिस का अवैध निर्माण करवा रखा था, वहीं मुक्त कराई गई 14 हजार वर्गफीट जमीन की कीमत छह करोड़ बताई जा रही है। आरोपित का क्षेत्र में आतंक था,उसने मार्च 2020 में पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सोनकर की गोली मारकर हत्या कर दिया था और अभी केन्द्रीय कारागार में बंद है। अभी 10 हजार वर्गफीट में निर्मित उसके मकान पर भी प्रशासन की नजर है। उसके दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है । उसने 14 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा था, जिसमे 6 हजार वर्गफीट पहाड़ी से लगी जमीन पर घर बना रखा था ,वहीं 8 हजार वर्गफुट जमीन पर कार्यालय एवं पार्किंग बना रखी थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो मोनू यहीं से अपने आतंक की सल्तनत चलाता था। जुआ खिलाने से लेकर कच्ची शराब की तस्करी में बड़ा चेहरा था। सुबह सात बजे संयुक्त अमले ने मौके पर पहुंच कर कब्जे को ध्वस्त कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ददन/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in