जंगल सत्याग्रह के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को किया सम्मानित
जंगल सत्याग्रह के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को किया सम्मानित

जंगल सत्याग्रह के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को किया सम्मानित

सिवनी, 09 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत ग्राम टुरिया में शुक्रवार को शहीद मेले का कोरोना के कारण संक्षिप्त रूप में सावधानी के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान जल सत्याग्रह के शहीदों को श्रद्धासुमन अपिर्त कर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 09 अक्टूबर 1930 को जंगल सत्याग्रह में अपने प्राणों की आहुति देने वाले आदिवासी शहीदों की स्मृति में यहां हर साल शहीद मेले का आयोजन किया जाता है। सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिहं मरकाम ने बताया कि इस बार मेला कोरोना से बचाव और सावधानी के साथ आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा ग्राम टुरिया पहुंचकर जंगल सत्याग्रह में वीरगति को प्राप्त हुए आदिवासी शहीद रेनो बाई, मुड्डे बाई, देभो बाई एवं बिरझु भोई के सम्मान में निर्मित शहीद स्मारक में दीप प्रज्जवलित एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा उन्होंने शहीदों के परिजनों को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलापंचायत सीईओ सुनील दुबे, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सोनल मरावी, सहायक आयुक्त सतेन्द्र मरकाम तथा जिला कोषालय अधिकारी आर.एस. डुडवे सहित अन्य अधिकारियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने इस दौरान कुरई विकासखण्ड के के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई का औचक निरीक्षण कर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु उपलब्ध संसाधनों, सुविधाओं तथा मानक व्यवस्थाओं का अवलोकन तथा सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के साथ ही कोविड-19 को लेकर मरीजों के लिए जा रहे सेंपल कार्यवाही का अवलोकन कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने व मौसमी बीमारियों एवं कोविड-19 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कुरई तहसील के रिड्डी में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण इसी क्रम में कुरई विकासखण्ड के ग्राम रिड्डी पहुंचकर निर्माणाधीन गौशाला निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in