चोरहटा पुलिस ने व्यापारी से बरामद किये 39 लाख, आयकर विभाग कर रहा जांच
चोरहटा पुलिस ने व्यापारी से बरामद किये 39 लाख, आयकर विभाग कर रहा जांच

चोरहटा पुलिस ने व्यापारी से बरामद किये 39 लाख, आयकर विभाग कर रहा जांच

रीवा, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले के चोरहटा थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए 39 लाख रुपये ले जाते हुए कार सहित एक व्यापारी को पकड़ा है। पुलिस ने रुपये जब्त कर मामला आयकर विभाग को सौप दिया है। आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कररही है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी उप निरीक्ष्ज्ञक शिवपूजन मिश्रा को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हुण्डई कंपनी की एसेन्ट कार से अत्यधिक मात्रा में पैसा लेकर गोविन्दगढ़ वेला होते हुए रीवा तरफ लेकर एक व्यक्ति आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने उमरी रोड में नाकाबंदी किया उक्त कार को रोककर जांच की तो उसकी डिग्गी में स्टेपनी के नीचे एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में 39 लाख रुपये पाये गये। पुलिस के पूछने पर कार में सवार व्यक्ति कमलेश प्रसाद गुप्ता (52) पुत्र जागेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी व्यौहारी मेन रोड जिला शहडोल ने इतनी भारी रकम रखने का कोई उचित कारण नहीं बताया और न ही कोई वैध कागजात मौके पर पाये गये। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in