चलित खाद्य प्रयोगशाला से होगी मिलावट की जांच, कलेक्‍टर ने किया शुभारंभ
चलित खाद्य प्रयोगशाला से होगी मिलावट की जांच, कलेक्‍टर ने किया शुभारंभ

चलित खाद्य प्रयोगशाला से होगी मिलावट की जांच, कलेक्‍टर ने किया शुभारंभ

नीमच, 25 नवम्बर (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा नागरिकों के शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण आहार के लिए मिलावट से मुक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत सम्भागीय चलित खाद्य प्रयोग शालाओं द्वारा खादय पदार्थो में मिलावट की जांच की जा रही है। नीमच जिले के फोरजीरो चौराहे पर बुधवार को कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने हरी झण्डी दिखाकर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित खाद्य प्रयोगशाला के वाहन को रवाना किया । कलेक्टर राजे ने चलित खादय प्रयोगशाला का अवलोकन किया और में दूध के नमूने के परीक्षण प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने जिले में उपभोक्ताओं को मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के निर्देश दिए। यह चलित प्रयोगशाला दो दिन तक जिले में रहेगी और लोगों को मिलावट के प्रति जागरूक करेगी। आमजन इस चलित खाद्य प्रयोगशाला से खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करवा सकेंगे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एल.मालवीय, खादय सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in