ग्‍वालियर का यातायात देखने कमिश्नर-आईजी ने सिटी बस से किया नगर का भ्रमण
ग्‍वालियर का यातायात देखने कमिश्नर-आईजी ने सिटी बस से किया नगर का भ्रमण

ग्‍वालियर का यातायात देखने कमिश्नर-आईजी ने सिटी बस से किया नगर का भ्रमण

ग्वालियर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी अविनाश शर्मा ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी की सिटी बस सेवा में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से कार्य करें। सभी विभागीय अधिकारी गुरुवार दोपहर 12 बजे से पुलिस कंट्रोल रूम से सिटी बस में बैठकर यातायात व्यवसथा का निरीक्षण करने के लिए निकले। विभिन्न स्थानों पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के समय डीआईजी सचिन अतुलकर, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह, एडिशनल एसपी पंकज पाण्डेय, अपर आयुक्त नगर निगम नरोत्तम भार्गव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्वप्रथम सिटी सेंटर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का अवलोकन किया। पार्किंग के बेहतर संचालन के लिये स्थानीय व्यापारियों से चर्चा करने के साथ-साथ सड़क पर वाहन खड़े करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। यह भी निर्देशित किया गया कि जो वाहन सड़क पर खड़े पाए जाएं उन्हें यातायात पुलिस पार्किंग में खड़ा कराएँ। इसके साथ ही इनसे यातायात की चालान राशि के साथ-साथ पार्किंग की राशि भी वसूल की जाए। वीडियोकोच बसों के संचालन के लिये झाँसी रोड़ स्थित बस स्टेण्ड के समीप तैयार किए गए बस स्टेशन से संचालन तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बस स्टेण्ड पर जो छोटे-छोटे काम शेष हैं उन्हें नगर निगम के माध्यम से शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिए गए। संभागीय आयुक्त एवं आईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर से संचालित होने वाली सभी वीडियोकोच बसें झांसी रोड़ से ही संचालित हों। दिन भर भी कोई बस शहर की सड़कों पर खड़ी न हों सभी बसें बस स्टेण्ड पर ही रखी जाएँ। शहर की सड़कों पर कोई भी वीडियोकोच बस खड़ी पाई जाए तो वाहन मालिक के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की जाए। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नए बस स्टेण्ड के संचालन के संबंध मे प्रचार-प्रसार भी किया जाए, ताकि यात्रीगण सुगमता से अपनी यात्रा कर सकें। हॉकर्स जोन में शीघ्र ठेले वालों को शिफ्ट किया जाए निरीक्षण के दौरान लक्ष्मण तलैया पर नगर निगम द्वारा तैयार किए गए हॉकर्स जोन का भी निरीक्षण किया गया। हॉकर्स जोन में शीघ्र ही शिंदे ही छावनी क्षेत्र में खड़े होने वाले सब्जी एवं फल विक्रेताओं को शिफ्ट करने की कार्रवाई नगर निगम एवं पुलिस विभाग करे। संभागीय आयुक्त ने यह भी कहा कि नगर निगम के माध्यम से बड़ी संख्या में पथ विक्रेताओं को अधिकार पत्र दिए गए हैं। ऐसे सभी अधिकार पत्र प्राप्त विक्रेताओं को हॉकर्स जोन में निर्धारित स्थल देकर शिफ्ट किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि लक्ष्मण तलैया के साथ-साथ शहर के जितने भी हॉकर्स जोन तैयार हैं उन सब में आस-पास के ठेले वालों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाए। गोला का मंदिर के समीप बने अस्थायी बस स्टेण्ड को और व्यवस्थित करें आयुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी अविनाश शर्मा ने मुरैना की ओर जाने वाली बसों के संचालन हेतु जेबी मंगाराम फैक्ट्री के सामने बनाए गए अस्थायी बस स्टेण्ड का अवलोकन किया। गत दिनों अस्थायी बस स्टेण्ड के संचालन के संबंध में दिए गए निर्देशों के पालन में बस स्टेण्ड से संचालन प्रारंभ हो गया है। अस्थायी बस स्टेण्ड को और व्यवस्थित करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसके साथ ही भिण्ड एवं मुरैना की ओर जाने वाली बसों के संचालन के लिये आईएसबीटी बस स्टेण्ड स्थल पर अस्थायी बस स्टेण्ड तैयार करने के संबंध में भी सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह को शीघ्रता से कार्य कराने को कहा गया। आईजी शर्मा ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से कहा कि अस्थायी बस स्टेण्ड प्रारंभ होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि गोला का मंदिर पर कोई भी यात्री बस न खड़ी रहे, ताकि यातायात सुगमता से संचालित हो सके। तानेसन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने अधिकारियों के साथ ग्वालियर में आयोजित होने वाले प्रख्यात संगीत समारोह “तानसेन” के आयोजन की तैयारियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने मोहम्मद गौस के मकबरे पर आयोजित होने वाले संगीत समारोह के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कोविड-19 एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को समारोह के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को भी कहा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in