ग्वालियर व्यापार मेला 15 जनवरी के आसपास आयोजित होगाः मंत्री सखलेचा
ग्वालियर व्यापार मेला 15 जनवरी के आसपास आयोजित होगाः मंत्री सखलेचा

ग्वालियर व्यापार मेला 15 जनवरी के आसपास आयोजित होगाः मंत्री सखलेचा

भोपाल, 22 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि मध्यप्रदेश का प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेला 15 जनवरी के आसपास आयोजित किया जाएगा। दरअसल, मंत्रालय वल्लभ भवन में मंगलवार को कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के साथ ग्वालियर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंत्री सखलेचा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में मंत्री जी को जानकारी भी दी। इस अवसर पर सखलेचा ने कहा कि ग्वालियर में मेलों की समृद्ध परम्परा को देखते हुए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा पर केंद्रित 4 मेले और लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवरात्र (दशहरा) से दीवाली तक मेला लगाने के अलावा, औद्योगिक मेला, मध्यप्रदेश की कला को दुनिया भर तक प्रसिद्धि दिलाने के लिए आर्ट मेला तथा महिला स्वसहायता समूहों और महिला उद्यमियों के उत्पादों को पहचान और बाजार उपलब्ध कराने के लिए मेला आयोजित किये जाने की योजना है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मंत्री सखलेचा का आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in