ग्वालियर: जन्मदिन का जश्न मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार खाई में गिरी, चारों की मौत
ग्वालियर: जन्मदिन का जश्न मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार खाई में गिरी, चारों की मौत

ग्वालियर: जन्मदिन का जश्न मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार खाई में गिरी, चारों की मौत

ग्वालियर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। एक दोस्त के जन्मदिन से एक दिन पहले जश्न मनाकर लौट रहे आए डबरा के चार दोस्तों की कार रविवार देर रात जौरासी घाटी में 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। एक साथ चार युवकों की मौत से डबरा कस्बे में गम का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डबरा के ऊषा कॉलोनी निवासी पीडब्ल्यूडी के एसडीओ राजेन्द्र शर्मा का बेटा 30 वर्षीय शिवम शर्मा, अपने दोस्तों 27 वर्षीय नवजोत पुत्र धर्मजीत सिख निवासी ठाकुर बाबा रोड, 30 वर्षीय शिवम पुत्र अवधेश खागट और कार्तिक पुत्र देवकीनंदन पालीवाल के साथ रविवार की शाम को पार्टी करने ग्वालियर आया था। इन दोस्तों में से कार्तिक पालीवाल सीमेंट बनाने वाली कंपनी एल एंड टी में पदस्थ है। सोमवार को उसका जन्मदिन था और उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी। इसलिए दोस्तों ने एक दिन पहले ही पार्टी करने का सोचा और ग्वालियर आ गए। लेकिन रात करीब 12 बजे जब यह पार्टी करने के बाद ग्वालियर से डबरा वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार एमपी-07 सीएफ-5680 जौरासी घाटी पर वन चौकी के सामने अनियंत्रित होकर वह 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने से पहले कार एक पेड़ से भी टकराई। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में मारे गए सभी दोस्त प्रतिष्ठित परिवारों से हैं। कार्तिक एल एंड टी कंपनी में एरिया मैनेजर बताया गया है। इसके अलावा शिवम शर्मा के पिता पीडब्ल्यूडी में एसडीओ हैं। नवजोत और उसके पिता डबरा के बड़े किसानों में से हैं और उनका प्रॉपर्टी का कारोबार भी है। शिवम खागट भी हार्डवेयर कारोबारी का बेटा है। कार्तिक की महज 10 महीने पहले ही शादी हुई थी। जब हादसा हुआ तो घर पर उसके परिवार वाले उसे जन्मदिन की शुभाकामनाएं देने के लिए फोन कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in