ग्वालियर: गूगल मीट से होगी प्रतिदिन वार्डों में सफाई की मॉनीटरिंग
ग्वालियर: गूगल मीट से होगी प्रतिदिन वार्डों में सफाई की मॉनीटरिंग

ग्वालियर: गूगल मीट से होगी प्रतिदिन वार्डों में सफाई की मॉनीटरिंग

ग्वालियर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। सभी वार्डों को पूर्ण स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों की मॉनीटरिंग को लेकर संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक आशीष सक्सेना द्वारा प्रारंभ की गई गूगल मीट मॉनीटरिंग व्यवस्था के पहले दिन सोमवार को 7 वार्ड मॉनीटर मीटिंग के दौरान अनुपस्थित रहे। जिसको लेकर निगम प्रशासक सक्सेना द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित वार्ड मॉनीटरों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उच्चतम रैंक के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से युद्व स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। जिनकी समीक्षा प्रतिदिन निगम प्रशासक, कलेक्टर एवं निगमायुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जिसको लेकर सोमवार से संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक आशीष सक्सेना द्वारा गूगल मीट के माध्यम से सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग प्रारंभ की गई है, जिसमें प्रतिदिन प्रात: 10 बजे गूगल मीट के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारी वार्ड मॉनीटरों से उनके संबंधित वार्ड की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी लेंगे। आज आयोजित गूगल मीट में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, निगमायुक्त संदीप माकिन एवं अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। गूगल मीट के दौरान निगम प्रशासक सक्सेना द्वारा निर्देश दिए गए कि सफाई व्यवस्था के सुदृणीकरण एवं त्वरित कार्य के लिए सभी वार्ड मॉनीटरों को 10 हजार रुपये अग्रिम प्रदान किए जाएं। इसके साथ ही सभी वार्डों में छोटे छोटे कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाकर प्रतिदिन उनके फोटो डाले जाएं। वहीं क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य से हो रही गंदगी पर संबंधित ठेकदार पर जुर्माना किया जाए। इसके साथ ही साफ सफाई व्यवस्था के लिए जिन वार्डों में जेसीबी व डम्पर की व्यवस्था नहीं है वहां वार्ड मॉनीटर किराए से उक्त मशीनरी लेकर निगम की स्वीकृत दरों पर भुगतान कराएं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य शत प्रतिशत हो इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास करें। इसके साथ ही प्रत्येक घर से कचरा कलेक्शन का रजिस्टर संधारित भी अनिवार्य रुप से होना चाहिए। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य में लगे वाहनों पर जीपीएस लगा हो। वहीं जीपीएस का टेन्डर न होने पर निगम प्रशासक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। इसके साथ ही साफ सफाई व्यवस्था को लेकर अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in