ग्रामीणो की आय में इजाफा करने के उद्देश्य से हुई बाॅस मिशन की कार्यशाला
ग्रामीणो की आय में इजाफा करने के उद्देश्य से हुई बाॅस मिशन की कार्यशाला

ग्रामीणो की आय में इजाफा करने के उद्देश्य से हुई बाॅस मिशन की कार्यशाला

सिवनी, 26 दिसंबर(हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन मुख्यालय स्थित वन विद्यालय लखनादौन में शनिवार को राष्ट्रीय बाॅस मिशन के अन्र्तगत कृषक ,बसोड,.बाॅस व्यापारी की कार्यशाला संपन्न हुई। आयोजित कार्यशाला में क्षेत्रीय ग्रामीणो ,कृषको एवं बसोडो के साथ-साथ बांस के व्यापारियो को वन विभाग के उच्चाधिकारियो ने प्रशिक्षित किया। उत्तर सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी गोपाल सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि मध्य प्रदेश राज्य बांस मिशन अब बांस को ग्रामीण उद्योग का दर्जा देने की तैयारी में हैं। बांस की बहुउपयोगिता को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों के साथ सिवनी जिले में भी बांस लगाने की योजना शुरु की है। इच्छुक किसानों की ऐसी भूमि जिसमें खेती नहीं होती है वहाॅ मध्य प्रदेश राज्य बांस मिशन द्वारा 5 हजार पौधे 3 हक्टेयर भूमि पर रोपण कर 6 लाख तक का अनुदान दिया जाता है। सिवनी वन विभाग को इसकी जिम्मेदारी मिली है और जिले में कुछ किसानों की ऐसी खाली भूमि जहाॅ सिचाई की भी सुविधा हैै वहाॅ बांस की रोपणी वन विभाग की ओर से कराई जा रही है। सुरक्षा की जिम्मेदारी हितग्राहियों की होगी। विषेष किस्म के बांस की प्रजाति यहाॅ लगवाई जा रही है। इस योजना के बाद किसान बांस बेचकर बेहतर आय अर्जित कर सकेंगे। आगे बताया गया कि इस योजना से ग्रामीणो की आय में इजाफा होगा, बांस रोपण बंजर एवं ऐसी जमीन जिसमें खेती न की जा रही हो, वह जमीन भी बांस वृक्षारोपण से क्षेत्र का वातावरण को सुदृण करेगी, एवं ग्रामीणो की आर्थिक स्थिति को मजबूत भी करेगी। वन परिक्षेत्र अधिकारी छपारा सिद्धार्थ दीपांक ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य बांस मिशन के नियमानुसार बडे कृषको के लिये उच्च घनत्व का बांस रोपण 3.2 मीटर 1667 पौधे प्रति हेक्टेयर 3.3 मीटर 1110 प्रति हेक्टेयर 4.3 मीटर 833 पौधे प्रति हेक्टेयर 4.4 मीटर 625 मान्य होगें। लखनादौन वन परिक्षेत्र अधिकारी कीर्ति मरकाम ने बताया कि मध्यम घनत्व बांस रोपण मंे 5-5 मीटर 400 पौधे प्रति हेक्टेयर 6-6 मीटर 280 पौधे प्रति हैक्टेयर मान्य होगें। कहानी परिक्षेत्र अधिकारी सेलजा ठाकुर ने बताया कि कृषक द्वारा कृषि क्षेत्र में 50 से 500 पौधे खेत की मेढ पर या नाले के किनारे लगा सकते है । वन परिक्षेत्र अधिकारी धूमा सी.एल. चौधरी ने बताया कि जिन हितग्राहीयों को बांस वृक्षारोपण करना है, वह वन परिक्षेत्र कार्यालय धूमा या अपने नजदीकी वन परिक्षेत्र कार्यालय में सीधा सम्पर्क कर सकते है। वन परिक्षेत्र अधिकारी घंसौर मनीराम उइके ने कहा कि बांस वृक्षारोपण के लिये हमारे क्षेत्र की भूमि अत्याधिक उपजाऊ है, ग्रामीण कृषक बसोडो एवं बांस व्यापारी जो भी लाभ लेना चाहते है, वे वन परिक्षेत्र अधिकारियो से सम्पर्क करे। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in