गुना: परिषद ने किया कोरोन योद्धाओं का  सम्मान
गुना: परिषद ने किया कोरोन योद्धाओं का सम्मान

गुना: परिषद ने किया कोरोन योद्धाओं का सम्मान

गुना 23 नवंबर (हि.स.)। भारत विकास परिषद के सेवा कार्य वाकई अनुकरणीय है। इन कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। मैने खुद भी इन कार्यों को महसूस किया है। यह बात सीएमओ तेज सिंह यादव ने कहीं। यादव एक निजी होटल में परिषद के बीती रात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इनमें डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ मोहन सिंह राजपूत, डॉ. कपिल रघुवंशी, डॉ. सोनू रघुवंशी, डॉ. अनूप सोनी, डॉ. रीतेश कांस, डॉ. श्वेता अरोरा, सत्येंद्र रघुवंशी, श्रीमती नमिता खादिकर, सुश्री आशा पंवार, योगेश शर्मा, सचिन्द्र भार्गव, अशोक शर्मा, श्रीमति सुमन बाई आदि शामिल रहे। सावधानी ही उपचार : कृष्णानी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष आनन्द कृष्णानी ने सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कोविड संक्रमण काल में सभी से बचाव एवं सावधानी ही इलाज है, का मंत्र अपनाने का आग्रह किया। कृष्णानी ने इस दौरान वर्तमान में परिषद द्वारा समय समय पर किये जाने वाले सेवा कार्यों को भविष्य में भी इसी तरह जारी रखने का संकल्प दिलाया।सचिव नीरज अग्रवाल ने विगत वर्ष भर में शाखा द्वारा किए गए सेवा कार्यों और शाखा के द्वारा लिए गए विशेष निर्णयों को सचिवीय प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया। संचालन ऋषिकेश भार्गव ने किया, कोषाध्यक्ष मनीष भार्गव ने आभार माना। इस मौके पर दिलीप सक्सेना, केजी अग्रवाल,भरत पालीवाल,जीके अग्रवाल, हेमेन्द्र शर्मा, नीरज भदौरिया, शशिकांत दीक्षित, राकेश शर्मा मधुर, भानु चौहान, नवीन सक्सेना, दिनेश श्रीवास्तव, घनश्याम रघुवंशी, राकेश शर्मा जानकी, उमेश रघुवंशी, संजीव गर्ग, राधेश्याम गौर, सुधीर श्रीवास्तव, मधुकर वर्मा,धर्मेंद्र गोयल आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in