खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा 160 खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण

खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा 160 खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण
खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा 160 खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण

रतलाम, 03 नवम्बर (हि.स.)। आगामी त्यौहारों को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को शहर एवं सभी तहसीलों में 160 खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में 43 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जाकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। प्रतिष्ठानों पर कमियां पाए जाने पर नियमानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी कर सुधार करवाए गए। लिए गए नमूनो में मावा, दूध, घी, खाद्य तेल, बेसन, नमकीन, मिठाईयां एवं अन्य खाद्य पदार्थ सम्मिलित हैं। अवमानक/मिथ्या छाप पाए जाने पर कुल 10 प्रकरण एसडीएम न्यायालय के समक्ष दायर किए जा चुके हैं। आगामी त्यौहारों पर इसी प्रकार का आकस्मिक निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in