खनिज मंत्री ने खत्म करवाई रेत ट्रक मालिकों की हड़ताल, डंपर संचालकों की मांगें मानीं
खनिज मंत्री ने खत्म करवाई रेत ट्रक मालिकों की हड़ताल, डंपर संचालकों की मांगें मानीं

खनिज मंत्री ने खत्म करवाई रेत ट्रक मालिकों की हड़ताल, डंपर संचालकों की मांगें मानीं

भोपाल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। भोपाल, सीहोर, रायसेन और होशंगाबाद जिलों में अटका पड़ा रेत का परिवहन आज से फिर से शुरू हो जाएगा और थमे पड़े 1500 डंपरों के पहिए सडक़ों पर फिर सरपट दौडऩे लगेंगे। शनिवार सुबह रेत डंपर संचालकों की 17 दिसम्बर के चल रही हड़ताल को खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में खत्म कर दी। भोपाल सैंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से 11 मील पर खनिज मंत्री ने मुलाकात की और सभी मांगे मानने की बात कही। सेंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव विश्वबंधु रावत ने बताया खनिज मंत्री ब्रजेद्र प्रताप सिंह ने ग्यारह मील पर हड़ताली रेत ट्रक मालिकों के बीच पहुंच कर उनकी समस्त मांगों को मानने की बात कहते हुए हड़ताल खत्म करने की बात कही। जिसके बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की खनिज मंत्री के समक्ष हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की और मंत्री महोदय सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया। इस मौके पर खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि रेत से भरे ट्रक और डंपरों पर माइनिंग डिपार्टमेंट से लेकर पुलिस, वन एराजस्व और क्षेत्रीय परिवहन विभाग अब रास्ते में किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं करेगा। ट्रक और डंपरों में भरे रेत की समस्त जांच-पड़ताल चैक पोस्ट पर ही होगी। एसोसिएशन के सचिव विश्वबंधु रावत ने बताया कि इसके लिए सभी व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली हैं। भोपाल और होशंगाबाद संभाग के चार जिलों भोपाल, सीहोर, रायसेन और होशंबागाद में 14 चेक पोस्ट नाके भी बनाकर तैयार कर दिए हैं और वे एक्टिव हो गए हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी रास्ते में डंपर को रोककर न तो जांच करेगा और न ही कार्रवाई। चेक पोस्ट पर चार से पांच विभागों के कर्मचारी तैनात रहेंगे। जो गाड़ी की जांच करेंगे। खदानों से निकलने वाले डंपरों में उतनी ही रेत भरी होगी, जितने की रॉयल्टी दी जा रही है। यही नहीं खनिज मंत्री ने 6,10,12,16 और 20 पहिया डंपरों में कितनी रेत भरी जानी है, इसके पैमाने की भी घोषणा की गई। एक डंपर में 16 टन यानी 600 क्यूब घन मीटर रेत अब लोड होगा। इस मौक पर एसोसिएशन के मो. सादिक, मनोज सोलंकी, बबलू चौहान सहित अन्य कई रेत ट्रक मालिक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in