खजुराहो का पर्यटन बढ़ाने तैयार करें रोडमैप: विष्णुदत्त शर्मा
खजुराहो का पर्यटन बढ़ाने तैयार करें रोडमैप: विष्णुदत्त शर्मा

खजुराहो का पर्यटन बढ़ाने तैयार करें रोडमैप: विष्णुदत्त शर्मा

खजुराहो, 01 दिसम्बर, (हि.स.)। पर्यटन नगरी को विकसित करने तथा यहां के पर्यटन को बढ़ाने पर क्षेत्रीय सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने विशेष रूचि दिखाई है। मंगलवार को विभाग अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए श्री शर्मा ने कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खजुराहो का पर्यटन विकास करने का रोडमैप तैयार करें। उन्होंने खजुराहो को रोल मॉडल बनाने की इच्छा जाहिर करते हुए अधिकारियों से कहा कि यह कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। पर्यटन नगरी में स्थित मप्र टूरिज्म के होटल झंकार में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में खजुराहो के पर्यटन विकास हेतु कार्ययोजना के लिए रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खजुराहो में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन इसका एक रोडमैप तैयार कर उस पर्यटन को उभारा जाए। उन्होंने कहा कि कई ऐसे छोटे स्थल हैं, जहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है इसलिए ऐसे स्थानों से प्रेरणा लेकर खजुराहो का विकास किया जाना चाहिए। क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा ने खजुराहो सर्किट हाउस में राजनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में होने वाले करोड़ों रूपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सिर्फ विकास पर भरोसा रखती है। उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 महीने के लिए आई यह सरकार भाजपाइयों का उत्पीडऩ करती रही जिससे उसे सबक सीखना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष को देश की जनता लगातार नकार रही है। एक सवाल के जवाब में कहा कि किसानों को कांगे्रस न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भ्रमित कर रही है। खराब सड़कों को जल्द ठीक कराने और खजुराहो को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने की उन्होंने बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/पवन अवस्थी /राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in