खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

छतरपुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो स्थित दक्षिण मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर के शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर छटवां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 17 से 23 दिसम्बर के बीच आयोजित होगा। कार्यक्रम के संयोजक फिल्म अभिनेता तथा प्रयास प्रोडक्शन प्रमुख राजा बुन्देला ने बुधवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ होटल मिंट बुन्देला के हॉल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का शुभारंभ गुरुवार शाम 6.30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह कोरोना काल के कारण 30 प्रतिशत वर्चुअल रूप से आयोजित होगा जिसमें 100 से 125 लोग ही शामिल हो सकेंगे। समारोह के अंतर्गत खजुराहो के आस-पास बारह टपरा टाकीजों में सुुशांत सिंह सहित अन्य दिवंगत फिल्म कलाकारों की श्रद्धांजलि हेतु उनकी फिल्में प्रस्तुत होंगी। स्क्रीन मोबाइल बैन द्वारा गांव-गांव में फिल्मों का प्रदर्शन होगा और प्रतिदिन मुम्बई के कलाकारों की प्रस्तुति होंगी। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों की लोकल फिल्मों को स्काई-9 चैनल पर प्रसारण होगा। फेस्टिवल में किसानों को कृषि बिल पर प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तृत जानकारी से जोड़ा जाएगा। खजुराहो के लिए डारेक्ट प्लाइट तथा ट्रेन न होने से कई कलाकारों को आने में असुविधा है, हालांकि शक्ति कपूर, जयाप्रदा, मनीषा कोइराला, समीर धर्माधिकारी सहित नामचीन कलाकारों की स्वीकृति आने की है। वहीं प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा भी आएंगे। दतिया के 32 कलाकारों वाले बैंड की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। अर्जेंटीना, पेरू, मोरक्को, वेनेजुएला के राजदूत अथवा प्रतिनिधि अपने देशों की फिल्मों को प्रदर्शन हेतु रखेंगे। जनप्रतिनिधियों में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गनसिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया, कमल पटेल, गोपाल भार्गव सहित कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीएम राजनगर डीपी द्विवेदी, जनपद सी.ई.ओ. प्रतिपाल सिंह बागरी, सी.एम.ओ. खजुराहो जाबिर खान, नरेन्द्र सिंह परमार, राम बुन्देला शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in