खंडवा में ‘कला उत्सव‘ आज से, वर्चुअल प्लेटफार्म पर होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
खंडवा में ‘कला उत्सव‘ आज से, वर्चुअल प्लेटफार्म पर होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

खंडवा में ‘कला उत्सव‘ आज से, वर्चुअल प्लेटफार्म पर होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

खण्डवा, 07 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में दो दिवसीय कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज (सोमवार) से होगी। इस जिला स्तरीय कला उत्सव के अंतर्गत वर्चुअल प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी संजीव मंडलोई ने बताया कि कला उत्सव के प्रथम दिवस सोमवार को शास्त्रीय तथा पारम्परिक लोक गायन एवं वादन की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें जूम एप के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रस्तुतियां दे सकेंगे। वहीं, दूसरे दिन मंगलवार, 08 दिसंबर को भी शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला, स्थानीय खिलोने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इसमें भी जूम एप के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति है प्रस्तुत कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in