कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका भी कर्मवीरों के समान रहीः विधायक काश्यप

 कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका भी कर्मवीरों के समान रहीः विधायक काश्यप
कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका भी कर्मवीरों के समान रहीः विधायक काश्यप

रतलाम, 12 नवम्बर (हि.स.)। विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि कोरोना काल में शासकीय सेवकों, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के साथ ही पत्रकारों ने भी कर्मवीर की भूमिका अदा की है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। पत्रकारों ने अपने स्वास्थत की चिंता किए बिना कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया तथा ऐसे स्थल पर भी जाकर रिपोर्टिंग की जहां उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा था। उनकी यह सेवाएं सराहनीय है। काश्यप ने गुरुवार को अपने निवास पर पत्रकार दीप मिलन समारोह में यह बात कही। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के कई कार्य किए गए। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन से राशन कीट एवं भोजन पैकेट वितरण किए गए, जिससे कोई गरीब तकलीफ में नहीं रहा। लॉकडाउन खुलने के बाद शहर की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है। विधायक के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता शहर के विकास की गति को फिर तेज करना रहेगा। कालिका माता मंदिर व प्रांगण को नया स्वरुप दिया जाएगा उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र किया और कहा कि कालिका माता मंदिर रतलाम के नागरिकों के लिए आस्था का केंद्र है। इस क्षेत्र को विकसित कर एक नया स्वरुप दिया जाएगा। मंदिर का भी विस्तारीकरण कर इसे आकर्षक बनाया जाएगा। इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया, जिसे शीघ्र ही मूर्तरुप दिया जाएगा। शहर की सड़कें पुन: बनेगी काश्यप ने शहर की सड़क और पेयजल की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि वे इन समस्याओं से वाकिफ है। सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य जल्द पूर्ण कराना और इसके बाद पाईप लाईन एवं सीवरेज के लिए खोदी गई सड़कों का निर्माण कराना प्राथमिकता में है। सीवरेज एवं पाईप लाईन के लिए खोदी सड़कों का सर्वत्र जीर्णोद्धार कराया जाएगा। आवश्यकता अनुसार इनका नव निर्माण भी होगा। इसके लिए राज्य सरकार से राशि लाने के साथ-साथ नगर निगम की सम्पत्तियों को बेचने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ताकि निगम सम्पत्तियों से मिलने वाली राशि एवं शासन से प्राप्त राशि मिलाकर सड़कों की समस्या का निदान हर हाल में किया जाएगा। मेडिकल कालेज से लोगों को लाभ मिला काश्यप ने बताया कि मार्च में कोरोना की दस्तक के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर मशीन लाई गई और उसे एक माह में ही स्थापित कराकर जांच आरंभ कराई गई। मेडिकल कॉलेज में कोविड केयर हॉस्पिटल शुरू किया गया, जिससे रतलाम जिले सहित मंदसौर, नीमच एवं झाबुआ जिले के नागरिकों को लाभ मिला। स्वर्ण व्यवसाय को नई ऊंचाईयां मिलेगी उन्होंने बताया कि बहुप्रतिक्षित रिडेंसीफिकेशन योजना को आगे बढ़ाया जाएगा और इसके तहत गोल्ड कॉम्पलेक्स निर्माण होगा और रतलाम के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसाय को नई ऊंचाईयां मिलेगी। झुग्गी मुक्त रतलाम का सपना साकार होगा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् बीएलसी घटक के 5 हजार परिवारों को आवास के लिए ढाई-ढाई लाख रुपए दिए गए हैं। शहर में 550 परिवार ऐसे हैं जिन्हें पट्टे नहीं दिए जा सकते उनके लिए डोसी गांव में अर्फोडेबल हाऊस बन गए हैं। इस वर्ष 20 लोगों को गृह प्रवेश करवाया है और कुछ ही दिनों में 120 परिवारों को गृह प्रवेश करवाएंगे। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन से 450 हितग्राहियों को 45 लाख रुपये की मदद मार्जिन मनी भरने में की जा रही है। इसके अलावा 2 से 3 हजार मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए अफोर्डेबल हाऊस और बनाए जाएंगे, जिससे झुग्गी मुक्त रतलाम और सबको आवास की परिकल्पना साकार होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in