किसानों के लिए लाया गया बिल पूर्णत: किसान विरोधी व पूंजीपति हितैषीः कामरेड हरिद्वार सिंह
किसानों के लिए लाया गया बिल पूर्णत: किसान विरोधी व पूंजीपति हितैषीः कामरेड हरिद्वार सिंह

किसानों के लिए लाया गया बिल पूर्णत: किसान विरोधी व पूंजीपति हितैषीः कामरेड हरिद्वार सिंह

अनूपपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। किसान आंदोलन के समर्थन में एटक श्रम संघ ने शनिवार को पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। जिसमे एटक मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं संयुक्त कोयला मजदूर संघ एसईसीएल के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने किसान आंदोलन का समर्थन करते विरोध प्रदर्शन किया गया। 8 दिसम्बर को एटक और कम्युनिष्ट पार्टी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया हैं। कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाया गया बिल पूर्णत:किसान विरोधी व पूंजीपति हितैषी है, यह पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है। किसानों का अस्तित्व समाप्त करने वाला बिल है। केंद्र सरकार को किसी भी हाल में वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा वर्तमान की केंद्र सरकार कोयला मजदूरों के साथ साथ किसानों को भी बर्बाद करने का निश्चय कर चुकी है। देश के सभी सेक्टर बिक रहे हैं। किसान संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूर सभी को मिलकर सरकार के विरुद्ध यह लड़ाई लडऩी होगी, तभी हम सफल होंगे। केंद्र सरकार की मजदूर,उद्योग, किसान विरोधी नीतियों का हम डटकर मुकाबला करते रहेंगे। कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि 8 दिसम्बर को एटक और कम्युनिष्ठ पार्टी किसानो के भारत बंद का समर्थन करेंगा। यह विरोध प्रदर्शन एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया। राजनगर में विरोध प्रदर्शन के दौरान एटक के कार्यकर्ताओं एवं कोयला मजदूरों ने प्रधानमंत्री का पुतला जला केन्द्र सरकार की विरोधी नीतियों विरोध किया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in