कांग्रेस के ट्रैक्टर- ट्राली पर विरोध को नरोत्तम ने बताया नौटंकी, कमलनाथ पर साधा निशाना
कांग्रेस के ट्रैक्टर- ट्राली पर विरोध को नरोत्तम ने बताया नौटंकी, कमलनाथ पर साधा निशाना

कांग्रेस के ट्रैक्टर- ट्राली पर विरोध को नरोत्तम ने बताया नौटंकी, कमलनाथ पर साधा निशाना

भोपाल, 23 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। कांग्रेस नेता केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली से विधानसभा पहुंचेंगे और नारेबाजी करते हुए विधानसभा का घेराव करेंगे। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व सीएम समेत पार्टी के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रक्रिया देते हुए आलोचना की है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर विधानसभा घेराव करने को लेकर तंज कसा है। उन्होंने इसे कांग्रेस की नौटंकी करार देते हुए कहा कि किसानों के लिए वो कमलनाथ ट्रैक्टर पर बैठने की बात कर रहे हैं जो मुख्यमंत्री रहते कभी किसी किसान के खेत में नहीं गए। राहुल गांधी तो किसान आंदोलन में ट्रैक्टर पर सोफा लगवाकर बैठे नजर आए थे। मंत्री मिश्रा ने कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी नौटंकी बंद कर ये बताए कि उसने किसानों की उन्नति के लिए क्या किया? डीडीसी चुनाव में जीत तो आगाज है इस दौरान जम्मू कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इस सफलता के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को हार्दिक बधाई। ये तो अभी आगाज है। गुपकार नहीं, स्वीकार। ममता बनर्जी पर साधा निशाना पश्चिम बंगाल में चुनावी हलचल पर मंत्री मिश्रा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं बची है। वहां ममता सरकार में माफिया का बोलबाला है। उसे ममता के भाई-भतीजों का खुला संरक्षण है। उन्होंने कहा कि टीएमसी में उनकी तानाशाही का घड़ा भर चुका है। चुनाव पास आते-आते वे अकेली ही रह जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in