कांग्रेस का आरोप, व्यापमं की कारगुजारियों को दोहरा रहा पीईबी
कांग्रेस का आरोप, व्यापमं की कारगुजारियों को दोहरा रहा पीईबी

कांग्रेस का आरोप, व्यापमं की कारगुजारियों को दोहरा रहा पीईबी

भोपाल, 24 नवम्बर (हि.स.)। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा निरस्त किए जाने के बाद कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार से सवाल किया है कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड ने क्यों निरस्त की, इसके कारण सार्वजनिक किए जाने चाहिए। केवल 3 सेंटरों के स्थान परिवर्तन के कारण परीक्षा निरस्त किए जाना कोई तर्कसंगत कारण नहीं है। भूपेन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को स्थगित किये जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में भी आशंकाएं जाहिर की थी और अब इन भर्ती परीक्षाओं के निरस्त किए जाने से इसकी पुष्टि होनी शुरू हो गई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या फिर से पीईबी में पेपर लीक होने लगे हैं या परीक्षा एजेंसी द्वारा ही परीक्षार्थियों से सेटिंग कर कोई भ्रष्टाचार हो रहा है? इसकी खुली जांच होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश की आज तक जितनी बदनामी व्यापमं के माध्यम से हुई है, उसकी कीमत मध्य प्रदेश के पढ़े लिखे प्रतिभाशाली प्रोफेशनल्स ने चुकाई है। उसकी अभी क्षतिपूर्ति भी नहीं हो पाई है कि पीईबी में भी वही सब कारगुजारी चालू हो गई हैं। गुप्ता ने परीक्षाओं की शुचिता और निष्पक्षता बचाए रखने को सरकार से आग्रह करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in