कलेक्टर ने दिये अवैध अतिक्रमणों, मिलावटखोरों, माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने दिये अवैध अतिक्रमणों, मिलावटखोरों, माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर ने दिये अवैध अतिक्रमणों, मिलावटखोरों, माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

उज्जैन, 10 दिसम्बर (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को समय-सीमा की समीक्षा बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा सेट किये गये एजेण्डा के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने यहां अवैध अतिक्रमणों, मिलावटखोरों तथा खनन माफियाओं के विरूद्ध बिना किसी दबाव के कड़ी कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि गुंडे-बदमाशों, अवैध कॉलोनी निर्माताओं, मिलावटखोरों तथा अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध प्रत्येक तहसील में सूची बनाकर कड़ी कार्यवाही की जाये। अवैध काम करने वाले लोगों के अवैध कारोबार पर प्रहार किया जाये। जिस प्रकार उज्जैन शहर में कार्यवाही की जा रही है, उसी तरह अन्य कस्बों में भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मिलावटखोरों की सूचनाएं देने के लिये सभी एसडीएम अपने स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करें व इन्हीं के आधार पर जांच करने के बाद कार्यवाही की जाये। खाद्य वस्तुओं में मिलावट करना अक्षम्य अपराध है। मिलावटखोरी के कारण लोग जाने-अनजाने जहर खा रहे हैं, इस पर रोक लगाना आवश्यक है। उन्होंने खनन माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा है कि रेत खनन के प्रकरण में दो बार जुर्माने के बाद तीसरी बार वाहन एवं नाव राजसात करने की कार्यवाही की जाये। इसी तरह स्टोन क्रशर से जुड़े माफियाओं पर भी कार्यवाही की जाये। माफियाओं, मिलावटखोरों, गुंडे-बदमाशों के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही के सम्पूर्ण सूत्र एसडीएम अपने नियंत्रण में रखें। बिना उनकी अनुमति के कोई भी कार्यवाही नहीं की जाये। चिटफंड से सम्बन्धित शिकायतों का एकत्रीकरण सब-डिवीजन स्तर पर भी किया जाये। उन्होंने आईटीआई के प्राचार्य को निर्देशित किया कि वर्ष 2015 से अब तक आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर निकले छात्रों की जानकारी प्रस्तुत की जाये। यह बताया जाये कि तहसीलवार इनमें से कितने प्रतिशत छात्र रोजगार से जुड़े हैं और कितने अभी रोजगार से लगना शेष हैं। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन से फिटर ट्रेड में पास छात्रों को जोडऩे के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिये हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले के सभी नर्सिंग होम को आयुष्मान योजना में पंजीकरण कराने के लिये कहें। पंजीयन के बाद सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों के बाहर विजिबल स्थानों पर आयुष्मान योजना की पात्रता एवं योजना से क्या लाभ हैं, इसका साईन बोर्ड लगाने के लिये कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चौहान, एसडीएम गोविन्द दुबे, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम कैलाश ठाकुर, एसडीएम एकता जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in