एमसीयू का सत्रारंभ समारोह सोमवार से, प्रमुख हस्तियां विद्यार्थियों को करेंगी संबोधित
एमसीयू का सत्रारंभ समारोह सोमवार से, प्रमुख हस्तियां विद्यार्थियों को करेंगी संबोधित

एमसीयू का सत्रारंभ समारोह सोमवार से, प्रमुख हस्तियां विद्यार्थियों को करेंगी संबोधित

भोपाल, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) द्वारा नवागत विद्यार्थियों के आत्मीय प्रबोधन और करियर मार्गदर्शन के लिए प्रतिवर्ष सत्रारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कोरोना के कारण इस वर्ष तीन दिवसीय सत्रारंभ समारोह ऑनलाइन होगा, जिसका उद्घाटन सोमवार, 26 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे वैदिक मिशन ट्रस्ट राजकोट के संस्थापक स्वामी धर्मबंधु और कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन में पद्मश्री से अलंकृत वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता, रिलायंस इंडस्ट्री के मीडिया निदेशक एवं प्रेसीडेंट उमेश उपाध्याय, बिजनेस वल्र्ड के संपादक अनुराग बत्रा, टाइम्स नेटवर्क की समूह संपादक नविका कुमार, न्यूज डॉट कॉम के संपादक आलोक वर्मा, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा सहित प्रतिष्ठित और जानी-मानी हस्तियां नवागत विद्यार्थियों का प्रबोधन करेंगी। पत्रकारिता विवि के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय पहली बार सम्बद्ध अध्ययन संस्थाओं में पढऩे वाले लगभग 80 हजार विद्यार्थियों को भी सत्रारंभ से जोड़ेगा। विश्वविद्यालय अपने नवागत विद्यार्थियों के स्वागत और उन्हें मीडिया, संचार और कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर हेतु मार्गदर्शन दिलाने के लिए प्रतिवर्ष सत्रारंभ का आयोजन करता है। इस वर्ष यह आयोजन ऑनलाइन रहेगा। सोमवार सुबह 10.30 बजे इसके उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि वैदिक मिशन ट्रस्ट राजकोट के संस्थापक स्वामी धर्मबंधु ‘युवा शक्ति और भारत का भविष्य’ विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। इसी दिन दोपहर 12:00 बजे ‘नये दौर की पत्रकारिता की चुनौतियां’ विषय पर पॉलिटिक्स, टाइम्स नेटवर्क की समूह संपादक नविका कुमार का व्याख्यान होगा। दोपहर 2:00 बजे ‘मीडिया स्वरोजगार’ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर टीवी-9 नेटवर्क के एडिटर एवं बिजनेस हेड राकेश खर और अपराह्न 3:00 बजे से ‘डिजिटल मीडिया : भविष्य एवं संभावनाएं’ विषय पर न्यूज डॉट कॉम के एडिटर इन चीफ आलोक वर्मा का व्याख्यान होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 27 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे ‘पत्रकारिता की लक्ष्मणरेखा’ जैसे सामयिक विषय पर वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता, दोपहर 1:00 बजे से ‘न्यू मीडिया : अवसर एवं चुनौतियां’ विषय रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया निदेशक एवं प्रेसीडेंट उमेश उपाध्याय और दोपहर 2:00 बजे ‘टेलीविजन समाचारों के बदलते प्रतिमान’ विषय पर डीडी न्यूज के वरिष्ठ सलाहकार संपादक अशोक श्रीवास्तव विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। वहीं, ‘कोविड उपरांत व्यवसाय के लिए जनसंपर्क वैक्सीन’ जैसे महत्वपूर्ण एवं सामयिक विषय पर ग्रे मैटर्स कम्युनिकेशन्स के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. नवनीत आनंद अपराह्न 3:30 बजे विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में 28 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे ‘मीडिया मैनेजमेंट’ विषय पर बिजनेस वल्र्ड के एडिटर इन चीफ अनुराग बत्रा, सुबह 11:30 बजे ‘कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में संभावनाएं’ विषय पर स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस यूपीएस, देहरादून के डीन डॉ. मनीष प्रतीक और दोपहर 2:00 बजे ‘ब्रॉडकास्ट का भविष्य’ विषय पर प्रख्यात आरजे सिमरन कोहली विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगी। समापन सत्र में अपराह्न 3:30 बजे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी (बिहार) के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता उपस्थित रहेंगे। समापन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। सभी व्याख्यान का प्रसारण विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर होगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in