ऊर्जा मंत्री ने किया सत्यनारायण की टेकरी में विद्युतीकरण का भूमिपूजन
ऊर्जा मंत्री ने किया सत्यनारायण की टेकरी में विद्युतीकरण का भूमिपूजन

ऊर्जा मंत्री ने किया सत्यनारायण की टेकरी में विद्युतीकरण का भूमिपूजन

ग्वालियर, 16 सितम्बर (हि.स.)। शहर की अवैध कॉलोनियों के नागरिकों को भी अब नियमित बिजली मिलेगी। इसके लिए क्रमबद्ध रूप से इन कॉलोनियों में विद्युतीकरण कराया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को म.प्र. शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड क्रमांक दो व 36 के अंतर्गत सत्यनारायण की टेकरी पर निवासरत नागरिकों की सुविधा के लिए विद्युतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। यहां के नागरिकों द्वारा लंबे समय से बिजली व्यवस्था की मांग की जा रही थी। यहां करीब 40 लाख की लागत से 200 के.व्ही. के दो विद्युत ट्रांसफार्मर, 11 के.व्ही. के 11 नम्बर पोल, एवं दो किलो मीटर लंबी एलटी विद्युत लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र की शहर की अन्य अवैध कॉलोनियों में भी विद्युतीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसी क्रम में 17 सितम्बर गुरुवार को ऊर्जा मंत्री तोमर बरा गांव की असंगठित आदिवासी बस्ती में 34 लाख की लागत के विद्युतीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in