उमरिया पहुंचे शिवराज, कहा-वनों से अधिक रोजगार पैदा करने की बनाई जाएगी नीति
उमरिया पहुंचे शिवराज, कहा-वनों से अधिक रोजगार पैदा करने की बनाई जाएगी नीति

उमरिया पहुंचे शिवराज, कहा-वनों से अधिक रोजगार पैदा करने की बनाई जाएगी नीति

उमरिया, 24 नवम्बर (हि.स.)। उमरिया जिले के करकेली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम डगडौआ में बुधवार, 25 नवम्बर को जन जातीय गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री एक दिन पहले ही मंगलवार शाम को उमरिया जिले के प्रवास पर पहुंच गए। यहां वे हेलीकाप्टर से गुरुवाही हैलीपैड पहुंचे, जहां उन्होंने स्वागत के मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि बांधवगढ में आयोजित वन विभाग की समीक्षा बैठक में वनों से अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करानें की नीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद सरकार को मिला है। अब मध्यप्रदेश सरकार जनता की भलाई, गरीबों, आदिवासियों, किसानों तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए और अधिक प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम डगडौआ में आयोजित जनजातीय गौरव सम्मेलन में आम जनता से विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। गुरुवाही हेलीपैड पर हुआ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम को बांधवगढ ताला स्थित गुरूवाही हेलीपैड पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री वायुयान द्वारा भोपाल से चलकर अपरान्ह 4 बजे उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे। उमरिया हवाई पट्टी पर विधायक शिवनारायण सिंह, कमिश्नर संभाग नरेश पाल, एसडीएम नीरज खरे, जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, मनीष सिंह, धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल सहित अन्य जन उपिस्थत रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in