उमरिया : जिला प्रशासन की अभिनव पहल, युवाओं को रोजगार देने लगाए गए स्क्रीनिंग सेंटर
उमरिया : जिला प्रशासन की अभिनव पहल, युवाओं को रोजगार देने लगाए गए स्क्रीनिंग सेंटर

उमरिया : जिला प्रशासन की अभिनव पहल, युवाओं को रोजगार देने लगाए गए स्क्रीनिंग सेंटर

उमरिया, 20 दिसम्बर (हि.स.)। जन जातीय कार्य विभाग मंत्री मीना सिंह द्वारा जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए दिए गए निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल शुरू की गई है। जिसके तहत जिले के युवाओं को पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ आदि में आरक्षक भर्ती के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने की योजना पर अमल किया जा रहा है। युवाओं की स्क्रीनिंग के लिए चयनित थानों में रविवार सुबह 11 बजे से स्क्रीनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके लिए संबंधित थाना प्रभारी, खेल शिक्षक, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी तथा छात्रावास अधीक्षक की ड्यूटी लगाई गई। स्क्रीनिंग की कार्यवाही थाना पाली, मानपुर, नौरोजाबाद जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम तथा पुलिस चौकी बिलासपुर एवं घुनघुटी में की गई। सुबह से ही बड़ी संख्या में स्क्रीनिग स्थलों पर युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। सुबह 11 बजे से शाम तक यह प्रक्रिया चलती रही। पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया में बनाए गए स्क्रीनिंग सेंटर में दो हजार से अधिक युवक युवतियों ने भाग लिया। इसी तरह अन्य स्क्रीनिंग स्थलों पर ही बड़ी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल तथा सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए। स्क्रीनिंग स्थल पर युवाओं की उंचाई, सीने की चौडाई तथा उनकी शारीरिक दक्षता देखी जा रही थी। कंट्रोल रूम उमरिया में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के पाण्डेय, नगर निरीक्षक राकेश उइके सहित जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया , व्यायाम शिक्षक तथा पुलिस बल के अधिकारी इस कार्य में संलग्न रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in