उपचुनाव के संबंध में झालावाड़ जिले में मंदसौर सहित तीन जिलों की बॉर्डर मीटिंग हुई
उपचुनाव के संबंध में झालावाड़ जिले में मंदसौर सहित तीन जिलों की बॉर्डर मीटिंग हुई

उपचुनाव के संबंध में झालावाड़ जिले में मंदसौर सहित तीन जिलों की बॉर्डर मीटिंग हुई

मंदसौर, 15 सितम्बर (हि.स.)। आगामी दिनों में आयोजित होने वाले उपचुनाव के संबंध में झालावाड़ राजस्थान में मंगलवार को मंदसौर, आगर मालवा एवं झालावाड़ तीनों जिलों की संयुक्त रूप से बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि तीनों जिलों में एसडीएम स्तर पर हर हफ्ते उपचुनाव के संबंध में बैठक आयोजित होगी तथा साप्ताहिक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही तीनों जिलों में एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। जिससे संबंधित एसडीएम आपस में कोऑर्डिनेट कर सके। बैठक में मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प, मंदसौर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, एन. गोहेन, कलेक्टर झालावाड, डॉ. किरणसिंह कंग पुलिस अधीक्षक झालावाड, अवधेश कुमार शर्मा कलेक्टर आगर, राकेश कुमार सागर पुलिस अधीक्षक जिला आगर मालवा, कमल मौर्य अति. पुलिस अधीक्षक जिला आगर सहित संबंधित एस.डी.एम, एस.डी.ओ.पी., थाना प्रभारी, जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित थे। मंदसौर जिले में विधान सभा उप चुनाव प्रस्तावित हैं, जिसे लेकर जिले के समीमावर्ती जिले के साथ यह बैठक हुई। अंतर्राज्यीय बॉर्डर सील करने हेतु नाकाबंदी प्लान, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने, अवैध शराब पकडने तथा फरार अपराधियों की धरपकड करने पर चर्चा की गई। साथ ही साथ ऐसे अपराधी जो म.प्र. के मंदसौर जिले में अपराध करके राजस्थान में छुपे हो या फिर राजस्थान के ऐसे अपराधी जो मंदसौर जिले की सीमा में हो या यही के निवासी हो उनकी धरपकड किये जाने हेतु चर्चा की गई। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in