उज्जैनः माधव कॉलेज में बीएससी प्रारंभ करने के बाद केवल एक छात्र ने लिया प्रवेश
उज्जैनः माधव कॉलेज में बीएससी प्रारंभ करने के बाद केवल एक छात्र ने लिया प्रवेश

उज्जैनः माधव कॉलेज में बीएससी प्रारंभ करने के बाद केवल एक छात्र ने लिया प्रवेश

अब इस छात्र को भेजेंगे पढऩे के लिए साइंस कॉलेज उज्जैन, 08 दिसम्बर (हि.स.)। माधव कॉलेज देवास गेट से राम जनार्दन मंदिर के समीप चला गया है। वहां शा.कन्या कालिदास महाविद्यालय के लिए बनाए गए नए भवन में उक्त कॉलेज का कामकाज प्रारंभ हो गया है। शा.कन्या कालिदास महाविद्यालय अब देवासगेट स्थित भवन में लग रहा है। इधर माधव कॉलेज में इस वर्ष से बीएएसी पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। राज्य शासन के निर्देश पर माधव कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष के लिए भी प्रवेश खोला गया था। प्रवेश दिनांक समाप्त हो गई है। अब कॉलेज में प्रवेश का जा स्टेटस आया है,उस अनुसार साइंस बायो में बीएससी प्रथम वर्ष में एक युवक ने प्रवेश लिया है। प्राचार्य बमनईया के अनुसार इस छात्र को साइंस कॉलेज भेजने पर विचार किया जा रहा है। क्योंकि एक छात्र के लिए प्राणीशास्त्र-वनस्पति शास्त्र एवं रसायन शास्त्र की फैकल्टी को रखना एवं लेब संचालित करने के लिए पूरा अमला तैयार करना असंभव है। ऑन लाइन पढ़ाई के लिए नाम भेजा इस एकमात्र छात्र का नाम ऑन लाइन पढ़ाई के लिए भी साइंस कॉलेज भेज दिया गया है,ताकि वहां से छात्र को ऑन लाइन पढ़ाई हेतु लिंक प्राप्त हो सके और वह पढ़ाई के साथ समस्या निदान कर सके। गत वर्षो की अपेक्षा कॉमर्स/आर्ट्स के प्रति रूझान बढ़ा माधव कॉलेज में गत वर्ष की अपेक्षा डेढ़ हजार से अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है। देवासगेट से यह कॉलेज राम जनार्दन मंदिर के समीप बने भवन में स्थानांतरित किया गया तो कहा जा रहा था कि वहां छात्र पढऩे कैसे जाएगे? इसके उलट गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष केवल प्रथम वर्ष में ही डेढ़ हजार से अधिक छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। अभी द्वितीय वर्ष के प्रवेश जारी है। प्राचार्य के अनुसार वाणिज्य एवं कला संकाय के प्रति छात्रों का रूझ़ान बढ़ा है। यह है प्रथम वर्ष में प्रवेश का स्टेटस बी.ए.प्रथम वर्ष 1271 बी.कॉम.प्रथम वर्ष 616 बी.कॉम.प्रथम वर्ष कम्प्यूटर एप्लीकेशन 74 बी.बी.ए.प्रथम वर्ष 76 बी.एससी.प्रथम वर्ष बायो फैकल्टी 01 -------------------------------------- प्रथम वर्ष में कुल प्रवेश 2038 -------------------------------------- इतिहास,भूगोल एवं समाज शास्त्र विषय में बढ़ा रूझान एम.ए.समाज शास्त्र,इतिहास और भूगोल में अप्रत्याशित रूझान बढ़ा है। इसीप्रकार अंग्रेजी साहित्य में कम हुआ हे वहीं एम.कॉम.में भी कम प्रवेश हुए हैं। इसके पिछे का कारण पीएससी की परीक्षा की तैयारी करना बताया जाता है। एम.ए. समाज शास्त्र 107 एम.ए.चित्रकला 10 एम.ए.दर्शन शास्त्र 47 एम.ए. मराठी 07 एम.ए.इतिहास 110 एम.ए.उर्दू 08 एम.ए.लोक प्रशासन 58 एम.ए.अपराध शास्त्र 35 एम.एस.डब्ल्यू. 69 एम.ए.भूगोल 103 एम.ए.अंग्रेजी 35 एम.कॉम. 249 -------------------------------------------- प्रथम वर्ष में कुल प्रवेश 838 ----------------------------------- हिन्दुस्थान समाचार / ललित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in