उज्जैन: नौ आदतन अपराधी एक-एक वर्ष के लिये जिलाबदर
उज्जैन: नौ आदतन अपराधी एक-एक वर्ष के लिये जिलाबदर

उज्जैन: नौ आदतन अपराधी एक-एक वर्ष के लिये जिलाबदर

उज्जैन, 23 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिले के नौ व्यक्तियों को एक-एक वर्ष के लिये जिला बदर किया है। उन्होंने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेश के मुताबिक, थाना क्षेत्र माधव नगर निवासी अमर पुत्र बालू, मनीष उर्फ बंटी पुत्र मानसिंह, अर्पित पुत्र देवव्रत, थाना क्षेत्र घट्टिया निवासी दिनेश पुत्र आत्माराम, थाना क्षेत्र नागदा निवासी विनोद पुत्र शंकरलाल, विक्की पुत्र सोहनलाल, लखन पुत्र भेरूलाल, हेमन्त पुत्र लालू उर्फ लालचंद और थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी निवासी दीपक पुत्र ओमप्रकाश को मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आगामी एक वर्ष के लिये जिला उज्जैन से जिला बदर किया गया है। जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने सम्बन्धित जिलाबदर किये गये व्यक्तियों को निर्देश दिया है कि वे उज्जैन जिले से बाहर चले जाएं और बिना अनुमति के जिला उज्जैन व उससे लगे राजस्व जिलों की सीमाओं में प्रवेश न करें। यदि किसी व्यक्ति का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है तो वह पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित हो सकेगा, किन्तु इसके पूर्व सम्बन्धित थाना क्षेत्र को लिखित में सूचना देना होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in