इंदौरः बिना सूचना के अनुपस्थित और लापरवाही करने वाले 10 कर्मचारियों की सेवा समाप्त
इंदौरः बिना सूचना के अनुपस्थित और लापरवाही करने वाले 10 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

इंदौरः बिना सूचना के अनुपस्थित और लापरवाही करने वाले 10 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

इन्दौर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शनिवार को बिना सूचना व सक्षम स्वीकृति के कार्य से अनुपस्थित रहने, कार्य करने से मना करने, वरिष्ठों के निर्देशो की अवहेलना करने व कार्य में लापरवाही करने 10 अस्थाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाने के आदेश जारी किये गये। विदित हो कि स्वास्थ्य कन्ट्रोल रूम के अंतर्गत बीआरटीएस कॉरिडोर पर कार्यरत 6 अस्थाई दैनिक भेागी श्रमिकों के संबंध में एआयसीटीएसएल व विभाग स्तर से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया कि उक्त समस्त श्रमिकों द्वारा बिना सूचना व सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित है, कर्तव्य के दौरान बिना सूचना दिये ही कर्तव्य स्थल से चले जाते हैं। निगमायुक्त द्वारा इनके उक्त कृत्य को दृष्टिगत रखते हुए, 06 अस्थाई कर्मचारी सुमित पुत्र रमेश, राहुल पुत्र शेखर, दीपक पुत्र रोशनलाल, विजय पुत्र बेनीराम, पवन पुत्र प्रभातीलाल, सोनू पुत्र महेश को कार्य/ हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाने के आदेश दिये गये। इसी तरह झोन 2 डेनेज विभाग के अंतर्गत कार्यरत 02 अस्थाई कर्मचारी नितिन पुत्र भास्कर, रोशन पुत्र औंकार बौरासी द्वारा बिना सूचना/सक्षम स्वीकृति के लगातार कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने तथा कार्य में लापरवाही करने के साथ ही डेनेज विभाग से संबंधित शिकायतों का निराकरण नहीं करने को दृष्टिगत रखते हुए 02 अस्थाई कर्मचारियों को कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई। इसके साथ ही झोन 11 वार्ड 55 में कार्यरत अतिरिक्त कर्मचारी अरुण पुत्र पूनमचंद द्वारा विगत 15 दिवस से बिना सूचना/ सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने व सफाई कार्य में रुचि नहीं रखने के साथ ही कार्य में लापरवाही करने पर अस्थाई कर्मचारी अरुण पुत्र पुनमचंद को कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई। झोन 12 के अंतर्गत कार्यरत जेसीबी ऑपरेटर सिद्धार्थ पथरोड के संबंध में झोन स्तर से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए, अवगत कराया गया कि 9 दिसम्बर को जनकार्य विभाग से संबंधित सी एंड डी वेस्ट एवं मेयर हेल्पलाइन 311 एप से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु जेसीबी ऑपरेटर सिद्धार्थ पथरोड को निर्देशित किया गया। इनके द्वारा समय पूर्ण होने का कहते हुए कार्य करने से मना कर दिया गया। उपरोक्त कृत्य को दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त सुश्री पाल द्वारा कार्य में रुचि नहीं लेने व वरिष्ठों के निर्देशों की अवहेलना करने पर जेसीबी ऑपरेट सिद्धार्थ पथरोड को कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in