इंदौर:  विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ कोरोना पॉजीटिव
इंदौर: विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ कोरोना पॉजीटिव

इंदौर: विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ कोरोना पॉजीटिव

इंदौर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। नेताओं और जनप्रतिनिधियों के कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला जारी है। शहर की पूर्व महापौर और इंदौर क्षेत्र क्रमांक चार से विधायक मालिनी गौड़ भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने बताया कि उन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई थी। इसमें वह पॉजिटिव आई हैं। डॉक्टरों की सलाह के बाद वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सतर्कता बरतते हुए जांच कराने का आग्रह किया है। पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने ट्वीट किया है- कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही हूं। मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in