इंदौर: राजबाड़ा पर प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस कराएगी मंडी बंद
इंदौर: राजबाड़ा पर प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस कराएगी मंडी बंद

इंदौर: राजबाड़ा पर प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस कराएगी मंडी बंद

इंदौर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। किसानों के समर्थन में मंगलवार को होने जा रहे देशव्यापी बंद का मध्यप्रदेश में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। इसी बीच कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित कुछ मजदूर संगठनों द्वारा बंद का समर्थन किए जाने की बात सामने आई है। भारत बंद के दौरान मंगलवार को आम आदमी पार्टी जहां इंदौर के राजबाड़ा पर प्रदर्शन करेगी, वहीं कांग्रेस चोइथराम मंडी बंद कराने का प्रयास करेगी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने तेजाजी नगर, एमजी रोड होते हुए रीगल चौराहे तक किसान रैली निकालने की बात कही है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रवक्ता आशीष भैरम ने सोमवार को बताया कि सरकार एवं किसानों के बीच पांच दौर की बातचीत के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है। इसका सिर्फ यही कारण है कि सरकार किसानों की मांगे नहीं मानना चाह रही है। देश का अन्नदाता सरकार से उपज की खरीदी की गारंटी चाह रहा है। किसी भी व्यापारी द्वारा एमएसपी से कम पर किसानों की फसल ना खरीदी जाए, के लिए एक कानून मांग की जा रही है। साथ ही तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग भी की जा रही है। इसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ मध्यप्रदेश के सभी जिलों में रैली निकालकर व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील करेगा। इंदौर में भी रैली निकाली जाएगी। सुबह 11.00 बजे शुरू होगी रैली राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष राज कुमार पाटीदार ने बताया कि किसान रैली तेजाजी नगर चौराहा से 11.00 बजे शुरू होगी, जो भंवरकुआं से चोइथराम मंडी चौराहा, राजेंद्र नगर ब्रिज होते हुए राऊ पहुंचेगी। राऊ से वापस राजेंद्र नगर ब्रिज, अन्नपूर्णा रोड, महू नाका गंगवाल बस स्टेशन, लबरिया भेरु चौराहा, एमजी रोड से राजवाड़ा होते हुए रीगल चौराहा पहुंचेगी। यहां से रीगल चौराहा से पलासिया, एमवाय चौराहा से नौलखा, भंवरकुआं, आईटी पार्क चौराहा होते हुए तेजाजीनगर पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in