इंडियन क्लासिकल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज शनिवार से
इंडियन क्लासिकल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज शनिवार से

इंडियन क्लासिकल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज शनिवार से

छतरपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से सहस्त्राब्दी वर्ष से संचालित एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो एवं गोदावरी एकेडमी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी छतरपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडियन क्लासिकल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन शनिवार, 21 नवम्बर से आगामी 23 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण यह कार्यक्रम ऑनलाइन गूगल पर रखा गया है। कार्यक्रम के पहले दिन गौदिया नृत्य अनिर्बान देव पश्चिम बंगाल से, भरतनाट्यम के. राज्यलक्ष्मी मुंबई महाराष्ट्र से, सत्रीय श्रीमोयी बोरह गोलाघाट असम से, भरतनाट्यम स्वाति बड़ेले एवं मधुरा पावसकर महाराष्ट्र से तथा मोहिनीअट्टम विनीथा वर्गीस बेंगलुरु कर्नाटक से अपनी प्रस्तुति देंगी उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि नंदिता पाठक ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार होंगी। कार्यक्रम के आयोजक डॉ अश्वनी कुमार दुबे ने सभी दर्शकों से अनुरोध किया है कि वे ऑनलाइन इस कार्यक्रम से जुड़कर अपनी भारतीय कला को प्रोत्साहित करें। यह कार्यक्रम आनलाइन गूगल पर प्रतिदिन सायंकाल 7:30 से 9:00 बजे तक होगा। साथ ही फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल पर भी लाइव दिखाया जाएगा जिससे लाखों दर्शक एक साथ इस कार्यक्रम को देख सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in