आरपीएफ ने सोनागिर से पकड़ा आरपीएफ का फर्जी सिपाही
आरपीएफ ने सोनागिर से पकड़ा आरपीएफ का फर्जी सिपाही

आरपीएफ ने सोनागिर से पकड़ा आरपीएफ का फर्जी सिपाही

दतिया, 25 अगस्त (हि.स.)। दतिया के समीप सोनागिर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक फर्जी आरपीएफ सिपाही को गिरफ्तार किया है, जो बाकायदा आरपीएफ की पूरी वर्दी और आई कार्ड के साथ सोनागिर रेलवे स्टेशन पर पिछले दो महीने से ड्यूटी कर रहा था। सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम ने घेराबंदी करते हुए फर्जी आरपीएफ के सिपाही को रंगे हाथों यात्रियों पर रौब झाड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आए फर्जी सिपाही के पास से आरपीएफ का बैज, बैरेट कैप और बेल्ट भी बरामद हुई। पूछताछ में फर्जी सिपाही ने अपना नाम पुष्पेंद्र सिंह अहिरवार बताया है। वह मूलरूप से दतिया जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का रहने वाला है। इस कार्रवाई में रविन्द्र सिंह राजावत, सुंदरलाल, हरिकृष्ण सिंह यादव आदि शामिल थे। आरपीएफ ने आरोपी को ग्वालियर जीआरपी के सुपुर्द किया है। जहां उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को दो दिन की रिमांड पर भेजा है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपनी पसंद की लड़की से शादी के लिए फर्जी सिपाही बनने की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in