आरडी. गार्डी व माधव नगर हॉस्पिटल आईसीयू वार्ड हाउसफुल
आरडी. गार्डी व माधव नगर हॉस्पिटल आईसीयू वार्ड हाउसफुल

आरडी. गार्डी व माधव नगर हॉस्पिटल आईसीयू वार्ड हाउसफुल

उज्जैन, 03 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना महामारी ने उज्जैन शहर में जिस प्रकार से करवट लेना शुरू की है, उसे देखते हुए उपचार के साधनों का अभाव सामने आ गया है। रोजाना सिम्प्टोमेटिक मरीजों की बढ़ती संख्या और इनमें भी आइसीयू लायक गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या आने वाले दिनों में हाहाकार मचा सकती है। ताजा उदाहरण आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और शासकीय माधवनगर अस्पताल का है। गुरुवार सुबह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में वार्ड में पलंग खाली थे, लेकिन आयसीयू हाउसफुल चल रही थी। हालात यह रहे कि कुछ कोरोना सिम्प्टोमेटिक गंभीर मरीज, आईसीयू से बाहर स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे पलंग खाली होने का इंतजार कर रहे थे। उनकी मजबूरी थी कि वे कहीं जा भी नहीं सकते थे। यही स्थिति शा.माधवनगर की थी। आज सुबह यहां पर भी आयसीयू फुल होने के बाद मरीजों को आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज भेजा जाना शुरू कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार बुधवार को ठीक होकर गए 9 मरीजों के बाद भी कॉलेज में 88 कोरोना पॉजीटिव मरीज थे, जिनसे आईसीयू फुल थी। वार्ड में पलंग खाली हैं लेकिन आयसीयू में नहीं। यही कारण है कि आइसीयू में भेजे जाने वाले कोरोना पॉजीटिव मरीज भी आईसीयू के बाहर स्ट्रैचर पर लेटे पलंग खाली होने का इंतजार कर रहे थे। यह आरोप भी सामने आया कि शासकीय माधवनगर अस्पताल से गुरुवार सुबह से मरीजों को मेडिकल कॉलेज रैफर किया जा रहा है। पूछने पर जवाब मिलता है कि हमारे यहां पलंग खाली नहीं है। ऐसे में यदि 30-40 मरीज और पॉजीटिव आ गए तो क्या करेंगे? यह हुआ सुबह 9 बजे… आरडी गार्डी कॉलेज की आईसीयू से प्रात: 9 बजे एक डॉक्टर बाहर आया और चिल्लाया: सुधाकर सर, आप पैशेंट भेजे जा रहे हैं अंदर, यहां वेंटीलेटर और पलंग तो इतने ही हैं। फिर अब इनका उपचार कैसे करूं? ऐसा करो, मुझे हटा दो यहां से, कोई मर गया तो मेरे गले पड़ जाएंगे लोग। इस पर डॉ.वैद्य ने कहा- संयम रखो, उपचार शुरू करो। बाकी व्यवस्थाएं देखते हैं। अब हमारे पास मरीज उन्होंने भेज ही दिया है तो मरीज की क्या गलती? चलो, देखते हैं। यह कहते हुए डॉ. वैद्य भी आईसीयू में गए और उपचार का सिलसिला शुरू करवाया। इस समय भी आईसीयू से बाहर मरीज स्ट्रेचर पर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसलिए भेज रहे आरडी गार्डी में मरीज शासकीय माधवनगर अस्पताल के प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा के अनुसार हमारे यहां आईसीयू फुल हो गया है। अन्य वार्डो में भी मरीज बड़ी संख्या में है। ऐसे में हम गंभीर मरीजों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज रैफर कर रहे हैं। कल आए 41 पॉजीटिव में से अधिकांश सिम्प्टोमेटिक ही थे। इनमें 34 पुरुष थे वहीं महिलाओं की संख्या केवल 7 थी। इन मरीजों में से कुछ गंभीर मरीजों को शा.माधवनगर में आईसीयू फुल होने के कारण आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था। वहां भी आईसीयू फुल होने के कारण अफरा-तफरी मची हुई थी। अगर किसी पेशेंट की मौत हो गई तो बदमान हम होंगे: डॉ.सुधाकर वैद्य इस संबंध में जब आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉ.सुधाकर वैद्य से चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि हमने शासकीय माधवनगर अस्पताल फोन लगाकर कहा कि हमारे यहां आईसीयू फुल है, आप मरीज मत भेजो। आपके पास अमलतास का विकल्प है, वहां भेजो। इस पर कहा जा रहा है कि आपके यहां व्यवस्थाएं अच्छी हैं, इसलिए भेज रहे हैं। हमने बता दिया कि हमारे यहां आईसीयू के बाहर क्यू लग गई है? अब नया आईसीयू कहां से लाएं? इसके बावजूद लगातार पेशेंट भेज रहे हैं। हिंदुस्थान समाचार / गजेंद्र सिंह तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in