अवैध शराब तस्कर और सट्टेबाज के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अवैध शराब तस्कर और सट्टेबाज के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अवैध शराब तस्कर और सट्टेबाज के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

उज्जैन, 22 दिसम्बर (हि.स.)। उज्जैन में मंगलवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। चिमनगंज थाने का लिस्टेड एवं शराब तस्करी, गुंडागर्दी में लिप्त गुंडे जसवंत लोहार का नीमनवासा स्थित अवैध मकान जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया। इसके साथ ही शहर के नामी सट्टेबाज जावेद का फाजलपुरा स्थित अवैध घर को भी तोड़ दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश प्रारंभ की गई माफिया एवं गुंडों के खिलाफ कार्यवाही के अंतर्गत कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नगर निगम की सहायता से नीमनवासा में कार्यवाही की गई। शराब तस्कर जसवंत लोहार पर चिमनगंज थाने में शराब तस्करी, अवैध शस्त्र रखने, गुंडागर्दी, मारपीट करने, बलवा करने के कोई 25 मुकदमे कायम किये गये हैं। यही नहीं मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था अधिनियम के तहत उक्त गुंडे को बाण्डओवर भी किया जा चुका है। गुंडे की दादागिरी पर प्रहार करते हुए नीमनवासा स्थित उसके मकान को नेस्तनाबूत कर दिया गया। गुंडे जसवंत लोहार के विरूद्ध चिमनगंज थाने में धारा-34 आबकारी एक्ट, 25, 27 आम्र्स एक्ट तथा भादंवि की धारा-323, 294, 506, 427, 452 एवं अन्य धाराओं में 25 प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी तरह जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नगर निगम की सहायता से कोतवाली थाना के नामी सट्टेबाज जावेद का फाजलपुरा स्थित अवैध घर तोड़ दिया गया है। जावेद पर कोतवाली थाने में विभिन्न धाराओं में कुल चार प्रकरण दर्ज हैं। जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट, धारा-354, 452, 323, 34 आदि में अपराधी जावेद का क्षेत्र में आतंक था। वह आए दिन लोगों से मारपीट, चाकूबाजी, जान से मारने की धमकी, चोरी, सीनाजोरी व अड़ीबाजी के काम में संलग्न था। जावेद पर थाना कोतवाली में धारा-110, 122 के तहत बाण्डओवर की कार्यवाही भी की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in