अब पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगाः मंत्री डॉ.यादव
अब पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगाः मंत्री डॉ.यादव

अब पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगाः मंत्री डॉ.यादव

आगरमालवा, 22 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड व शून्य प्रतिशत ब्याज योजनांतर्गत फसल ऋण उपलब्ध कराने हेतु सहकारी बैंकों एवं समितियों को 800 करोड़ की शासकीय सहायता उपलब्ध कराई है। जिसका सीधा लाभ कृषकों एवं पशुपालकों को मिलेगा। कोई भी किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित नहीं रहेगा। अब पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा। मंत्री डा. यादव प्रदेश में मनाए जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत सबको साख सबका विकास के तहत् सहकारी बैंकों एवं समितियों को शासकीय सहायता वितरण अन्तर्गत आगरमालवा में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में किसानों एवं पशुपालकों को केसीसी स्वीकृति पत्रों का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि आगरमालवा जिले के 42811 किसानों को खरीफ वर्ष 2020 में शून्य प्रतिशत ब्याज पर 259.01 करोड़ रुपये का फसल ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इस मौके पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन का लाईव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेड़ी, कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय सहित जनप्रतिनिधि, प्रभारी उपायुक्त सहकारिता वैशाली जैन, पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ.एसव्ही कोसरवाल, कृषि उपसंचालक आरपी कनेरिया सहकारिता बैंक के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रीतेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in