अक्टौंहा  चौकी पड़ीं सुनसान और अपराधी हुए बेपरवाह
अक्टौंहा चौकी पड़ीं सुनसान और अपराधी हुए बेपरवाह

अक्टौंहा चौकी पड़ीं सुनसान और अपराधी हुए बेपरवाह

छतरपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। लवकुशनगर अनुविभाग क्षेत्र की अक्टौंहा चौकी अंतर्गत ग्रामों में अवैध कारोबार और अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, क्योंकि यह चौकी सिर्फ प्रभारी के भरोसे चल रही है। जानकारी के मुताबिक अपराधों की दृष्टि से अक्टौंहा चौकी में अन्य चौकियों की तुलना में ज्यादा अपराध होते हैं। जिले की विभिन्न चौकियों में प्रभारी सहित 4 से 6 सदस्यों का स्टाफ है लेकिन अक्टौंहा चौकी सिर्फ प्रभारी के भरोसे चल रही है। चौकी क्षेत्र में करीब 40 गांव आते हैं। स्टाफ न होने से कानून व्यवस्था और कार्यालयीन कार्य में बाधा आ रही है। बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी आकांक्षा शर्मा चौकी के कार्यों के साथ ही अन्य थानों के महिला अपराधों को देखने की जिम्मेदारी है जबकि गोयरा और हिनौता के अलावा गौरिहार थानों में रेत की कमाई के कारण निर्धारित संख्या से कहीं अधिक बल कार्य कर रहा है। इनका कहना अक्टौंहा चौकी में बल की समस्या को लेकर कई बार एसपी साहब को सूचित किया जा चुका है। लिखित में भी समस्या दी गई है चौकी में कम से कम 4 सदस्य होने चाहिए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बल भेजे जाने पर ही समस्या का हल होगा। पीएल प्रजापति, एसडीओपी, लवकुशनगर हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in