youth-congress-submitted-a-memorandum-to-stop-the-arbitrariness-of-schools
youth-congress-submitted-a-memorandum-to-stop-the-arbitrariness-of-schools

स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

भोपाल, 05 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो से मिलकर स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा और प्रदेश के ऐसे स्कूलों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की। जानकारी के अनुसार विवेक त्रिपाठी ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रदेश के विद्यालयों द्वारा उनमें पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रियंक कानूनगो ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से मिलकर आश्वासन दिया है कि अगर कोई भी विद्यालय किसी भी छात्र-छात्राओ को परीक्षा देने से या फीस का दवाब बनाता है, तो उस स्कूल पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करवाने का कार्य बाल संरक्षण आयोग करवाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / आशीष पटेरिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in