गुरूरत्नेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंची दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे

लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अनुसार विश्व की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे हैं।
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे

सिवनी, एजेंसी। सिवनी जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर ग्राम राहीवाड़ा से पश्चिम दिशा में गुरुधाम दिघोरी स्थित है। यह जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी की जन्म स्थली है। श्री गुरूरत्नेश्वर धाम दिघोरी में ही विश्व के अनूठे शिवलिंग की स्थापना की गई है। जहां पर बुधवार की दोपहर को नागपुर निवासी विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे पहुंची और श्री गुरूरत्नेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये। श्री गुरूरत्नेश्वर धाम पहुंची ज्योति आम्गे ने कहा कि वह पहली बार यहां आई है उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा है।

ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे छोटी महिला

उल्लेखनीय है कि लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अनुसार विश्व की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे हैं। इन्होनें बॉलीवुड की दो फिल्मो में काम कर के और बिग बॉस सीजन ६ व अमेरिका में बनी हॉरर स्टोरी फ्रेक शो में भी काम किया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in