विश्व जनसंख्या दिवस पर बढ़ती जनसंख्या एवं दुष्प्रभाव के बारे में जाग्रत किया गया
विश्व जनसंख्या दिवस पर बढ़ती जनसंख्या एवं दुष्प्रभाव के बारे में जाग्रत किया गया

विश्व जनसंख्या दिवस पर बढ़ती जनसंख्या एवं दुष्प्रभाव के बारे में जाग्रत किया गया

रतलाम,11 जुलाई(हि.स.)। जिले की स्वासथ्य संस्थाओं और आरोग्यम केन्द्रों पर शनिवार को दो गज दूरी का पालन करते हुए विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बढती जनसंख्या एवं इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागृत किया गया तथा परिवार कल्याण के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की जानकारी दी गई एवं योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के अस्थायी साधन प्रदान किए गए । सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जा रहा है अभियान के दौरान जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ता योग्य दंपतियों को उनकी पसंद के परिवार कल्याण के साधनों के लिए प्रेरित करेंगे और परिवार कल्याण की सेवाऐं प्रदान करेंगें । नोडल अधिकारी डॉ. जी आर गौड ने बताया कि परिवार कल्याण के स्थायी साधन के रूप में प्रसव पश्चात सात दिन के अंदर ऑपरेशन कराने वाले दंपति को 3000 रुपये तथा प्रेरक को 400 रुपये दिए जाएंगे पुरूष परिवार कल्याण ऑपरेशन कराने वाले दंपति को 3000 रुपये तथा प्रेरक को 400 रुपये दिए जाएंगे । जबकि सामान्य रूप से परिवार कल्याण ऑपरेशन कराने वाले दंपति को 2000 रुपये तथा प्रेरक को 300 रुपये दिए जाएंगे । हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in