woman-ran-a-policeman-with-knife-after-breaking-encroachment-in-sagar
woman-ran-a-policeman-with-knife-after-breaking-encroachment-in-sagar

सागर में अतिक्रमण तोड़ने पर महिला चाकू लेकर पुलिस पर दौड़ी

सागर, 19 मार्च (हि.स.)। सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय रोड पर अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार दोपहर जमकर हंगामा हो गया। अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे वकील पति को पुलिस ने पकड़ा तो बचाने के लिए वकील की पत्नी चाकू लेकर पुलिस पर दौड़ पड़ी, हालांकि पुलिस ने समझाइश देकर उससे चाकू छीन लिया। प्रशासन ने यहां पर 50 लाख से अधिक की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का दावा किया है। दरअसल, सागर में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण कार्य को लेकर निगम प्रशासन शुक्रवार की दोपहर विश्वविद्यालय रोड पर बने अबैध रूप से बना मकान ध्वस्त करने पहुंचा था। कार्यवाही के दौरान भू माफिया के परिवार की एक महिला सदस्य आवेश में आकर चाकू लेकर निगम कर्मियों पर दौड़ पड़ी। जिसके बाद महिला पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए महिला के हाथ से चालू छीना और महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिला को समझाइश दी गई। इस दौरान विद्यालय रोड पर भारी गहमागहमी का माहौल रहा। गौरतलब है कि माफिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को नगर दण्डाधिकारी सीएल वर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय रोड से लगभग 50 लाख रूपये की भूमि से अतिक्रमण हटाकर मुक्त कराई गई है। नगर दण्डाधिकारी सीएल वर्मा ने बताया कि जिले को अतिक्रमण से मुक्त करने की दिशा में कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, नगर पुलिस अधीक्षक रामबरन प्रजापति, नगर निगम पुलिस विभाग राजस्व विभाग का अमला मौजूद था। वहीं इस इस कार्यवाई पर मकान मालिक वकील विवेक नागर का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हमें कोई नोटिस तक नहीं दिया गया और न ही इसस पहले सूचना दी। आज अचानक नगर निगम और पुलिस की टीम घर आकर जेसीबी से घर तोड़ना शुरू कर दिया। उक्त मकान के सभी दस्तावेज भी हैं, हालांकि अधिकारियों ने भी तर्क दिया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर इससे पहले नोटिस चस्पा कराया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/विष्णु सोनी/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in